सलमान खान ने हिंदी सिनेमा (बॉलीवुड) इंडस्ट्री में 35 साल पूरे कर लिए हैं। एक्टिंग की दुनिया में 35 साल का सफर पूरा करने पर सलमान खान ने अपने फैंस को शक्रिया कहा है । सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों के कुछ सीन्स का कॉलाज वीडियो शेयर किया है । जानें स्ट्रगल से स्टारडम तक का सफर …
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को 26 अगस्त को फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल पूरे हो गए हैं । एक्टिंग की दुनिया में 35 साल का सफर पूरा करने पर सलमान खान ने अपने फैंस को शक्रिया कहा है । सलमान खान ने अपनी फिल्मों के कुछ सीन्स का कॉलाज वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी फिल्मों के कुछ फेमस डायलॉग्स और गाने के स्टेप्स हैं । वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- ’35 साल 35 दिनों की तरह बीत गए, आपके प्यार के लिए शुक्रिया ।’
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी दमदार बॉडी और हैंडसम लुक से 25 साल के युवाओं को मात देते हैं। उनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है। उन्हें देखकर भले ही यकीन न हो लेकिन आज उन्होंने हिंदी सिनेमा में 35 साल पूरे कर लिए हैं। एक्टर ने 1988 में बीवी हो तो ऐसी से बॉलीवुड डेब्यू किया था । जिसके बाद उन्होंने मैंने प्यार किया, बागी, सनम बेवफा, पत्थर के फूल, साजन, जैसी अनेक हिंदी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड को एक के बाद कई हिट फिल्में भी दीं । इस मौके पर सलमान खान फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस एक वीडियो में भाईजान का ये पूरा फिल्मी सफर देखा जा सकता है। सलमान खान के फैंस के लिए यह वीडियो किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं है।
सलमान खान के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं । एक शख्स ने कमेंट किया- ‘यहां कभी कोई दूसरा सलमान खान नहीं हो सकता ।’ एक दूसरे फैन ने लिखा- ‘मैं बूढ़ा भी हो जाऊंगा तो भी सलमान खान हमेशा मेरे फेवरेट रहेंगे ।’ इसके अलाव एक यूजर ने लिखा- ‘बॉलीवुड इंडस्ट्री में पूरे 35 साल पूरे करने के लिए बधाई और हमे एंटरटेन करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।’
इंस्टाग्राम पर प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन के साथ एक छोटी क्लिप शेयर की, “सिनेमा के साथ सलमान खान के रोमांस के 35 साल, एक्शन से भरी जर्नी और एक विरासत जो जारी रहेगी।” इंडस्ट्री में उनके 35 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए, सलमान खान फिल्म्स ने एक वीडियो असेंबल पोस्ट किया, जिसमें शुरूआत से लेकर वर्तमान तक की उनकी पूरी जर्नी को दिखाया गया।
इसमें उनकी कुछ सबसे आइकोनिक फिल्मों जैसे ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘सुल्तान’, ‘बॉडीगार्ड’ और ‘टाइगर’ के क्लिप शामिल हैं, जिसमें उनके कुछ सबसे पॉपुलर डायलॉग और क्लिप शामिल हैं। ‘दबंग’ स्टार ने 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में सपोर्टिंग रोल के जरिए भारतीय मनोरंजन उद्योग की दुनिया में अपनी जर्नी शुरू की। लेकिन, एक्टर को फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से लोकप्रियता मिली। इसके बाद उन्होंने ‘करण अर्जुन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘बीवी नंबर 1’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी कई अन्य फिल्मों के साथ आगे बढ़े। उन्होंने ‘बॉडीगार्ड’, ‘दबंग’, ‘टाइगर’, ‘वांटेड’ और ‘किक’ समेत कई अन्य फिल्में कर लोगों के दिलों में जगह बनाई।
इसके अलावा, सुपरस्टार एक सफल निर्माता भी बन गए हैं और उन्होंने साल 2011 में ‘सलमान खान फिल्म्स’ की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने ‘चिल्लर पार्टी’ जैसी फिल्में बनाईं। मेगा-ब्लॉकबस्टर ‘बजरंगी भाईजान’, जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि उन्हें कई पुरस्कार और प्रशंसाएं भी मिलीं।
गौरतलब है कि, सलमान की एक्शन-स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, जो इस दिवाली पर रिलीज होने वाली है। यश चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं । फिल्म 10 नवंबर 2023 को रिलीज होगी । फिल्म में एक बार फिर उनके साथ कैटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आएंगी । इसके अलावा इमरान हाशमी, विशाल जेठवा और रिद्धी डोगरा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे ।