INDIA Alliance Meeting Mumbai : ग्रैंड हयात होटल में I-N-D-I-A गठबंधन की आज होगी बैठक, सुलझाए जाएंगे आपसी मतभेद
मुंबई में आज विपक्षी खेमे की अहम बैठक होनेवाली है। विपक्षी गठबंधन INDIA की आज से दो दिन की मुंबई में बैठक है । बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें गठबंधन के संयोजक, PM पद का फेस और 2024 चुनाव की रणनीति शामिल है ।वहीं, बैठक में विपक्षी गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा इसके साथ ही कोऑर्डिनेशन कमिटी का भी गठन किया जाएगा। इस कमिटी में 11 सदस्य होंगे।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई अगले कुछ दिनों तक राजनीतिक उथल-पुथल का केंद्र बनी रहेगी। दरअसल, आगामी चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए को हराने के लिए विपक्षी खेमे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (भारत) की बैठक मुंबई में होने वाली है। ये बैठक आज और कल होगी । इस दो दिवसीय बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. विपक्षी दलों के 63 नेता आज मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में मंथन करेंगे ।
जानकारी के मुताबिक इस दो दिवसीय बैठक में 11 सदस्यों की समन्वय समिति की घोषणा की जायेगी. इसके साथ ही गठबंधन का लोगो भी जारी किया जाएगा । पहले संयोजक के नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संयोजक की जगह समन्वय समिति बनाने का फैसला लिया गया है ।
विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से मुकाबला करने और अपने सदस्यों के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए एक संयुक्त अभियान रणनीति पर चर्चा करेंगे। उनके द्वारा गठबंधन के लिए एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने, देश भर में आंदोलन के लिए संयुक्त योजना तैयार करने और सीट बंटवारे के लिए कुछ समितियों की घोषणा करने की भी संभावना है।
ऐसी अटकलें भी हैं कि मुंबई की बैठक में 26 दलों वाले इस विपक्षी गठबंधन में कुछ और क्षेत्रीय दल भी शामिल हो सकते हैं। यह पटना और बेंगलुरु के बाद इस गठबंधन की तीसरी बैठक है। गठबंधन की पहली बैठक जून में पटना में, जबकि दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जहां इसे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) नाम दिया गया। मुंबई में बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘इंडिया’ का संयोजक बनाए जाने संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है और वह सबको एकजुट करना चाहते हैं। उन्होंने रविवार को कहा था कि इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक में कुछ और राजनीतिक दल इसमें शामिल हो सकते हैं। उन्होंने हालांकि, किसी दल का नाम नहीं लिया था।
बता दें कि, NDA का मुकाबला करने के लिए विपक्ष के 28 दल साथ आए हैं । विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी । जबकि दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी । इसी बैठक में गठबंधन को ‘INDIA’ नाम दिया गया था लेकिन मुंबई में होने वाली बैठक में 28 विपक्ष दलों के नेता शामिल होंगे । मुंबई में होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक में तय किया जाएगा कि इस गठबंधन को किस तरह आगे ले जाना है । गठबंधन के संयोजक से लेकर इसके हेड ऑफिस तक पर विचार मंथन होगा । लेकिन इन सभी सवालों के बीच सबसे जरूरी सवाल ये है कि क्या विपक्षी दलों के बीच गठबंधन की तरफ से पीएम पद के नाम पर सहमति बन पाएगी?