एशिया कप 2023 में आज एक बार फिर महामुकाबला देखने को मिलेगा । एशिया कप के सुपर 4 राउंड में रविवार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज का मैज कैंडी में बारिश के कारण रद कर दिया गया था। ऐसे में इस मैच के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुपर 4 राउंड का यह मैच कोलंबो में खेला जाएगा। इस मैच में भी बारिश की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तान ने सुपर 4 राउंड में अपने पहले मैच में जीत हासिल की है, वहीं टीम इंडिया ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मैच से पहले आइए कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम के पिच पर एक नजर डालें।
कब खेला जाएगा मैच :
एशिया कप सुपर-4 के चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 10 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच की शुरुआत दोपहर में 3:00 बजे से होगी, जबकि टॉस आधा घंटा पहले 2:30 पर होगा ।
कहां होगा महामुकाबला :
भारत और पाकिस्तान के बीच ये महामुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा ।
टीवी पर कहां देखें लाइव :
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा ।
फ्री में कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग :
भारत-पाक मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है ।
आर प्रेमदासा स्टेडियम पिच रिपोर्ट :
आर प्रेमदासा स्टेडियम का विकेट काफी स्पोर्टिंग माना जाता है और यह बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त अन्य भारतीय उपमहाद्वीप के विकेटों से अलग है। यह विकेट स्पिन और तेज गेंदबाजों को मदद करने के लिए जाना जाता है। इस मुकाबले में से पहले पिच को लंबे समय के लिए कवर्स के नीचे रखा गया है। ऐसे में विकेट से तेज गेंदबाजों को शरुआती ओवरों में काफी मदद मिल सकती है। जिसके कारण इस मुकाबले में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं।
आर प्रेमदासा स्टेडियम के रिकॉर्ड्स और आंकड़े :
- कुल वनडे मैच: 156
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 85
- पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 61
पहली और दूसरी पारी का औसक स्कोर :
- पहली पारी का औसत स्कोर: 232
- दूसरी पारी का औसत स्कोर: 192
स्कोर के आंकड़ें :
- उच्चतम कुल स्कोर: भारत बनाम श्रीलंका द्वारा 375/5
- उच्चतम स्कोर का पीछा: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया द्वारा 292/4
- सबसे कम स्कोर: श्रीलंका महिला बनाम इंग्लैंड महिला टीम 78 रन पर ऑल आउट
- सबसे कम टॉरगेट का बचाव: वेस्टइंडीज महिला बनाम श्रीलंका महिला 170 रन
क्या कहता है कोलंबो का मौसम :
वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में 80-90 प्रतिशत तक भारी बारिश की संभावना है । सुबह के वक़्त 100 प्रतिशत यानी बारिश होना करीब-करीब तय है । बारिश के साथ-साथ थंडर स्टॉर्म की भी संभावना है । दिन आगे बढ़ने के साथ बारिश कम होने के चांस हैं, लेकिन मैच के वक़्त फिर करीब 80 प्रतिशत बारिश के आसार हैं । मैच शुरू होने के वक़्त करीब 15-20 किमी प्रति घंट की रफ्तार से हवा भी चल सकती है । वहीं आर्द्रता 90 प्रतिशत के आसपास होगी । ऐसे में यही कहा जा सकता है कि एक बार फिर फैंस के हाथ निराशा लग सकती है ।
रिजर्व डे पर भी भारी बारिश की आशंका :
बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से कहा गया है कि भारत-पाक के बीच होने वाले मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है । एसीसी के मुताबिक, अगर तय दिन में बारिश आती है, तो रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा, जहां से पिछले दिन रोका गया था । हालांकि रिजर्व डे पर भी थंडर स्टॉर्म के साथ करीब 80-90 बारिश की आशंका जताई जा रही है । बता दें कि एशिया कप के सुपर-4 चरण में भारत-पाक इकलौता ऐसा मैच है, जिसके लिए रिजर्व डे रखा गया है. रिजर्व डे अगले दिन यानी सोमवार (11 सितंबर) को होगा । अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या फैंस इस बार भारत-पाक मैच का लुत्फ उठा पाते हैं या नहीं ।
भारत का स्क्वाड :
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा ।
पाकिस्तान का स्क्वाड :
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर ।