Dunki Release Date : ‘डंकी’ की रिलीज में नहीं होगी देरी, शाहरुख खान ने अनाउंस कर दी डेट

0

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद अब ‘जवान’ भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही हैं । वहीं किंग खान ने अब अपनी साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज डेट का ऐलान करके अपने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया है । शाहरुख ने अनाउंस कर बोले- ‘जब मेरी फिल्में रिलीज होती हैं तो उस रोज ईद…’

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों ‘जवान’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर इतिहास रच रही है । आज शुक्रवार को शाहरुख ने इस सफलता के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस घटना में लोगों को वो सरप्राइज मिला जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी । इस इवेंट में किंग खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज डेट का ऐलान किया है।

हाल ही में खबरें आई थीं कि शाहरुख खान की इस साल की तीसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। दरअसल, कहा जा रहा था कि शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म पूरी तरह से तैयार है, लेकिन इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या किंग खान की एक साल में तीन फिल्में रिलीज होनी चाहिए या नहीं? वहीं, शाहरुख खान ने खुद जवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘डंकी’ की रिलीज डेट का ऐलान किया, जिससे डंकी के पोस्टपोन होने की अफवाहों पर विराम लग गया ।

‘डंकी’ की डिटेल गुप्त रखी गई है। यह फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है, जो ‘मुन्ना भाई’ फ्रेंचाइजी, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘संजू’ के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में खान के विपरीत तापसी पन्नू हैं। यह फिल्म इस क्रिसमस पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

किंग खान ने घोषणा की है कि उनकी फिल्म ‘डंकी’ इस साल क्रिसमस पर मकाऊ में रिलीज होगी । उन्होंने कहा, “हमने 26 जनवरी से शुरुआत की थी और गणतंत्र दिवस पर पठान आई थी । इसके बाद जन्माष्मटी के शुभ अवसर पर जवान आई । अब नया साल आने वाला है, क्रिसमस है उस पर हम ‘डंकी’ लेकर आएंगे और जब मेरी फिल्में रिलीज होती हैं तो उस रोज ईद होती है ।”

शाहरुख ने मीडिया और अपने फैंस की जोरदार नारों और सीटियों की आवाजों के बीच स्टेज पर एंट्री की। ये सभी फैंस उनकी फिल्म की सफलता का जश्न मनाने आए थे। एसआरके अपनी बात की शुरुआत करते हुए इवेंट का मकसद भी बताया। लेकिन साथ ही यह अनुरोध किया कि उन्हें बोलने के लिए कुछ मिनट का समय दिया जाए। शाहरुख ने कहा, “बहुत-बहुत धन्यवाद, जो लोग आज यहां आए हैं उनके पास बहुत कम समय है, इसलिए मुझे दो मिनट बात करने दीजिए और फिर हम चिल्ला सकते हैं, सीटी बजा सकते हैं और चिल्ला सकते हैं, ऐसा करने के कई कारण हैं। यहां प्रेस को सबसे बड़ा धन्यवाद, फैंस को धन्यवाद…।”

बता दें कि ‘डंकी’ शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के बीच पहला कोलैबोरेशन होगा, और ऐसा कहा जा रहा है कि सुपरस्टार फिल्म में एक पंजाबी की भूमिका निभाएंगे । फिल्म में तापसी पन्नू किंग खान के साथ नजर आएंगी । फिलहाल फैंस अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । इसके साथ ही फैंस कह रहे हैं कि ‘पठान’ तो बस एक झांकी थी, ‘जवान’ तो बस आंधी है पर असली पिक्चर ‘डंकी’ तो अभी बाकी है मेरे दोस्त ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.