Parineeti Chopra-Raghav Chadha At Delhi House : पति संग ससुराल पहुंचीं परिणीति चोपड़ा, ससुराल में हुआ ग्रैंड वेलकम

0

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आ गई है, जिसपर फैंस और सेलेब्स कंमेट कर बधाई दे रहे है। उदयपुर में शादी करने के बाद अब एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने पति के साथ ससुराल पहुंच चुकी हैं । जहां पर नई दुल्हन का जोरदार स्वागत किया गया है …

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक-दूजे के हो गए हैं। कपल की वेडिंग फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक कंमेट कर न्यूली वेड कपल को शादी की बधाई देते नजर आ रहे हैं। दोनों की शादी में ना सिर्फ बॉलीवुड सितारे बल्कि कई बड़े राजनेता भी शामिल हुए थे । वहीं शादी में पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी कपल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें नई जिंदगी की बधाई दी है । दोनों की तस्वीरों पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं ।

परिणीति चोपड़ा हाल ही में अपने पति राघव के साथ ससुराल पहुंची हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस के फैन पेज पर शेयर की गई हैं । इन तस्वीरों में परिणीति और राघव घर के अंदर जाते नजर आ रहे हैं। परी शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल पहुंची है । इसलिए यहां उनका भव्य स्वागत किया गया है । नई बहू के स्वागत के लिए राघव का पूरा घर रोशनी और फूलों से सजाया गया है।

सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में राघव अपनी पत्नी परिणीति को गोद में उठाकर घर के अंदर ले जा रहे हैं। परिणीति इस दौरान पीले रंग के सूट में नजर आ रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘नई दुल्हन का गृह प्रवेश…राघव चड्ढा के घर नई बहू परिणीति चोपड़ा।’ कपल की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.