IND vs NED Warm-up Match : मंगलवार को होगी भारत-नीदरलैंड्स के बीच वॉर्मअप मुकाबला, 12 साल बाद वनडे में आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

0

आईसीसी विश्व कप 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बच गए हैं और इसमें भाग लेने वाली ज्यादातर टीमें पहले ही भारत आ चुकी हैं। सभी टीमें वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। आईसीसी के नियमों के अनुसार सभी 10 टीमों का फाइनल स्क्वाड भी सामने आ चुका है। भारत के साथ बाकी टीमें भी विश्व कप से पहले वॉर्म-अप मैच खेल रही हैं । टीम इंडिया का पहला मुकाबला इंग्लैंड से था, जो कि बारिश की वजह से धुल गया । अब दूसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा। भारत और नीदरलैंड्स की टीमें करीब 12 साल बाद एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी । ये मैच 3 अक्टूबर (मंगलवार) को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (तिरुवनंतपुरम) में खेला जाएगा और मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होंगे। 

भारत और नीदरलैंड के बीच अब तक कुल तीन मैच खेले गए हैं। इनमें दो वनडे और एक टी20 मैच है। भारत और नीदरलैंड के बीच पहला वनडे फरवरी 2003 में खेला गया था। इसे टीम इंडिया ने 68 रनों से जीता था। दूसरा और अब तक का आखिरी वनडे मैच मार्च 2011 में खेला गया था। टीम इंडिया ने इसे 5 विकेट से जीत लिया। यह मैच दिल्ली में आयोजित किया गया था। तो अब 12 साल बाद दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी।

भारत और नीदरलैंड के बीच एक टी20 मैच भी खेला जा चुका है. यह अक्टूबर 2022 में आयोजित किया गया था। इसे टीम इंडिया ने 56 रनों से जीता था। इस तरह नीदरलैंड की टीम भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है। उसके लिए वर्ल्ड कप 2023 जीतना आसान नहीं होगा।

वहीं, नीदरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो युवराज सिंह टॉप पर हैं । युवी ने 2 मैचों में 88 रन बनाए हैं । इस दौरान उन्होंने नाबाद अर्धशतक भी लगाया । दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं । सचिन ने 79 रन बनाए हैं । विराट कोहली नीदरलैंड के खिलाफ भी खेल चुके हैं । उन्होंने दो मैचों में 74 रन बनाए हैं । इसमें एक वनडे और एक टी20 मैच था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.