Ganpath Song Hum Aaye Hain Teaser Out : ‘गणपत’ का पहला गाना ‘हम आए हैं’ का टीज़र रिलीज, एक्साइटेड हुए फैंस

0

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गणपत’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिन इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे फैन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं अब इस फिल्म के पहले गाने ‘हम आए हैं’ का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन का सेंसेशनल डांस देखा जा सकता है ।

गाने के टीजर में कृति सेनन बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। कृति ब्राउन हाई-स्लिट गाउन में अपना स्लिम फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं टाइगर श्रॉफ भी अपनी डैशिंग फिजीक से फैंस को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं। दोनों सितारे फैंस को हम आए हैं हुक स्टेप्स के साथ एक पार्टी सॉन्ग देने जा रहे हैं। गाने का टीजर देखने के बाद फैंस पूरे गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह गाना अगला चार्टबस्टर बनने के लिए तैयार है जो प्लेलिस्ट में छा जाएगा । ये गाना कल रिलीज होने वाला है उम्मीद है टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन का चेन हुकस्टेप सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड जरूर सेट करेगा।

बता दें कि, फिल्म ‘गणपत’ 20 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मालूम हो कि टाइगर और कृति की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘हीरोपंती’ में साथ काम किया था। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘गणपत’ भारत की पहली डायस्टोपियन एक्शन थ्रिलर है। फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम सहित पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ लेजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.