Asian Games 2023 : भारत ने क्रिकेट में जीता गोल्ड, पहली बार किया ये कारनामा

0

एशियन गेम्स में पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम ने गोल्ड अपने नाम कर लिया है । फाइनल मुकाबला बारिश के चलते मुकाबला रद्द हो गया । पहली बार किया ये कारनामा …

पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. ऊंची रैंकिंग के कारण भारत को विजेता घोषित किया गया। भारतीय टीम ने अपने खाते में एक और गोल्ड जोड़ लिया है । मैच में बारिश ने खलल डाला और मैच पूरा नहीं हो सका ।

हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट स्टेडियमम में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी । बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 18.2 ओवर तक 5 विकेट पर 112 रन स्कोर कर लिए थे । इसके बाद बारिश ने खलल डाली और मैच आगे नहीं बढ़ सका. अफगानिस्तान के लिए शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं हुई थी। टीम ने दूसरे ओवर में 5 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। ओपनर जुबैद अकबरी 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने दूसरा विकेट मोहम्मद शहजाद (4) के रूप में गंवाया। अभी टीम इस विकेट से उबर नहीं सकी थी कि टीम ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर नूर अली जादरान के रूप में तीसरा विकेट खो दिया। जादरान महज़ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि फिर कुछ देर अफगानिस्तान ने विकेट बचाए लेकिन 10वें ओवर की चौथी गेंद पर अफसर जजई (15) चलते बने। फिर टीम ने पांचवां विकेट 11वें ओवरी की आखिरी गेंद पर करीम जनत (1) के रूप में खोया। फिर शाहिदुल्लाह कमाल और कप्तान गुलबदीन नायब के बीच छठे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हो रही थी, लेकिन बारिश ने मैच को रोक दिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 60* (45) रन जोड़ लिए थे। इस दौरान शाहिदुल्लाह कमाल ने 49* (43) और कप्तान ने 27* (24) रन स्कोर कर लिए थे । वहीं, भारत की ओर से अच्छी गेंदबाज़ी देखने को मिली। टीम के लिए अर्शदीप सिंह, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट चटकाया। इस दौरान बिश्नोई की इकॉनमी सबसे शानदार रही । उन्होंने 4 ओवर में महज़ 3 की इकॉनमी से 12 रन खर्चे ।

बता दें कि, एशियन गेम्स का आज 14वां और आखिरी दिन है। कल इस टूर्नामेंट के कोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में भारतीय एथलीटों के पास मेडल जीतने का आज आखिरी मौका है। इस बार 100 पार के नारे के साथ एशियन गेम्स में गए भारतीय एथलीटों ने अपने इस नारे को सच कर दिया है। भारत 13वें दिन कुल 95 मेडल जीत लिए थे, वहीं 6 अन्य मेडल पक्के भी कर लिए हैं। ऐसे में भारत ने 100 मेडलों के आंकड़े को पार कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.