Global Hunger Index 2023 : ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का स्कोर बेहद खराब; पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल से भी है पीछे
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 में भारत की स्थिति खराब हो गई है । 125 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 111वें स्थान पर आ गया है । इतना कि भारत में चाइल्ड वेस्टिंग दर या बाल कुपोषण सबसे अधिक है और यह 18.7 प्रतिशत है। 2022 के बाद से भारत की स्थिति खराब हो गई है और पिछले साल सूचकांक में 107वें स्थान पर था।
आज जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का स्कोर 28.7 फीसदी है, जो इसे उस श्रेणी में रखता है जहां भूख और भुखमरी की स्थिति बेहद गंभीर है । ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भूख को व्यापक रूप से मापने और ट्रैक करने का एक उपकरण है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स के मुताबिक भारत के अन्य पड़ोसी देशों को देखें तो पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल भी इससे बेहतर स्थिति में हैं । वैश्विक भूख सूचकांक 2023 में पाकिस्तान 102वें स्थान पर, बांग्लादेश 81वें स्थान पर, नेपाल 69वें स्थान पर और श्रीलंका 60वें स्थान पर है ।