Diwali Bonus 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का दिवाली तोहफा, किया बोनस का ऐलान

0

केंद्र सरकार ने दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने मंगलवार (17 सितंबर) को दिवाली बोनस का ऐलान किया। इसके तहत ग्रुप सी और ग्रुप बी श्रेणी के कर्मचारियों को 30 दिन के वेतन के बराबर पैसा मिलेगा।

वित्त मंत्रालय ने दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस देने का ऐलान किया है । इसके तहत सभी पात्र कर्मचारियों को 30 दिन का वेतन मिलेगा। केंद्र सरकार के ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत अराजपत्रित कर्मचारी जो किसी उत्पादकता लिंक्ड बोनस योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं, उन्हें भी यह बोनस दिया जाएगा। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सभी पात्र कर्मियों को तदर्थ बोनस भी उपलब्ध होगा।

सूत्रों के मुताबिक, मोदी कैबिनेट केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता भी बढ़ा सकती है। महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़कर 46 फीसदी होने की संभावना है। कैबिनेट की बैठक बुधवार (18 अक्टूबर) सुबह 10.30 बजे होगी. इस बैठक में महंगाई भत्ते पर फैसला लिया जा सकता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.