Rohit Sharma Record : वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी, सचिन के खास क्लब में हुए शामिल

1

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म जारी है। वर्ल्ड कप के 45वें और आखिरी लीग मैच में भारत और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से एक और शानदार पारी देखने को मिली. उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया और कई वर्ल्ड कप रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस दौरान वह सचिन तेंदुलकर के एक खास क्लब में भी शामिल हो गये। इस मैच में वह 54 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। रोहित ने पिछले वर्ल्ड कप में भी 500 से ज्यादा रन बनाए थे। रोहित शर्मा वनडे विश्व कप के लगातार संस्करणों में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए, उन्होंने 2019 और 2023 दोनों में यह उपलब्धि हासिल की। इतना ही नहीं, वह विश्व कप संस्करण में 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं।

सचिन तेंदुलकर के बाद वर्ल्ड कप में दो बार 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए रोहित शर्मा। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ सचिन ही कर सके थे। हालाँकि, सचिन तेंदुलकर ने वनडे विश्व कप के लगातार संस्करणों में ऐसा नहीं किया।

एक वर्ल्ड में भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन :

503 – रोहित शर्मा (2023)*

465 – सौरव गांगुली (2003)
443 – विराट कोहली (2019)
332 – अजहरुद्दीन (1992)
303 – कपिल देव (1983)

1 Comment
  1. Jitan Manik says

    Nice Play, Keep it up.

Leave A Reply

Your email address will not be published.