Oneplus 12 Series Launch Date : 5 दिसबंर को लॉन्च होने जा रहा है वनप्लस का यह धांसू स्मार्टफोन, जान लें इसके दमदार फीचर्स

0

अगर आपको वनप्लस स्मार्टफोन पसंद हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। वनप्लस एक और फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी वनप्लस 12 सीरीज को 5 दिसंबर को चीन में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। लॉन्च इवेंट से पहले ही इसकी लीक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वनप्लस की इस सीरीज में आपको दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

वनप्लस 12 सीरीज के भारत में लॉन्च की बात करें तो कंपनी इसे जनवरी महीने में भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। कंपनी वनप्लस 12 को तीन कलर वेरिएंट में पेश करेगी। टिप्सटर अभिषेक यादव ने वनप्लस 12 की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं। इसके साथ ही अभिषेक ने फोन का 360 डिग्री व्यू भी अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। ग्राहकों को हरे, सफेद और काले रंग के विकल्प मिलेंगे। इसके रियर पैनल में राउंड शेप में कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसका डिजाइन वनप्लस 11 की तरह का होगा। फोन के राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर बटन और पॉवर ऑन ऑफ बटन मिलेगा।

वनप्लस 12 में दमदार फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी का मानना ​​है कि इसकी परफॉर्मेंस के आगे सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन फीके पड़ जाएंगे। वनप्लस के अध्यक्ष ली जी ने वनप्लस 12 को ‘दशक का प्रमुख’ कहा है। उन्होंने कहा कि बाजार में अन्य सभी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 स्मार्टफोन वनप्लस 12 के फ्लैगशिप रॉ पावर के की तुलना में कमज़ोर होंगे।

वनप्लस 12 के संभावित फीचर्स :

  • वनप्लस 12 में ग्राहकों को 6.82 इंच का 2K ओएलईडी डिस्प्ले मिलने वाला है।
  • परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा।
  • आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा।
  • स्पीड को बूस्ट करने के लिए इसमें कंपनी 16GB तक की रैम देगी। इसके साथ ही इसें 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी।
  • स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा स्लॉट होगा जिसमें 50MP + 48MP + 64MP के कैमरे होंगे।
  • इसमें 100 W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5400mAh की बैटरी मिलेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.