NTPC Stock Price : पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ एनटीपीसी का मार्केट कैप, देखें टॉप 20 कंपनियों में शुमार

0

देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 को एनटीपीसी के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है। स्टॉक 312.50 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और समाप्ति पर स्टॉक 2.13 प्रतिशत बढ़कर 309.65 रुपये पर बंद हुआ। स्टॉक में इस शानदार बढ़त से एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण भी 3 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर 300,257 करोड़ रुपये हो गया है।

वर्ष 2023 में भारत सरकार की अन्य ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों की तरह एनपीटीसी की हिस्सेदारी में भी जोरदार वृद्धि देखी गई है। मौजूदा साल में एनटीपीसी के शेयर में 86 फीसदी का उछाल आया है। 2022 के आखिरी कारोबारी दिन एनटीपीसी के शेयर 166.45 रुपये पर बंद हुए। लेकिन 2023 में घरेलू और विदेशी निवेशकों ने एनटीपीसी के स्टॉक में जमकर निवेश किया। ब्रोकरेज हाउस भी एनटीपीसी के शेयर को लेकर काफी उत्साहित थे।

मौजूदा साल में एनटीपीसी का शेयर 143 रुपये यानी 86 फीसदी के उछाल के साथ 309.65 रुपये पर पहुंच गया है। एनटीपीसी के शेयर की चाल पर नजर डालें तो पिछले एक महीने में स्टॉक 23 फीसदी, छह महीने में 67 फीसदी, 2 साल में 147 फीसदी और 3 साल में करीब 200 फीसदी उछला है।

एनटीपीसी का आईपीओ 2004 में आया था. कंपनी ने 62 रुपये के इश्यू प्राइस पर बाजार से करीब 4,000 रुपये जुटाए थे। एनटीपीसी के शेयरों ने लंबे समय से बाजार में कमजोर प्रदर्शन किया है। लेकिन पिछले 2-3 सालों में स्टॉक में शानदार तेजी आई है। और अब, स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने के बाद पहली बार, स्टॉक पिछले सप्ताह 300 रुपये से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। और इस हफ्ते एनटीपीसी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

बाजार के लिहाज से एनटीपीसी स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियों में 20वें स्थान पर है। वहीं, मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 20 में भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी दो कंपनियां हैं। बाकी 17 कंपनियां निजी क्षेत्र से आती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.