India’s Forex Reserves : विदेशी मुद्रा भंडार में लगाई छलांग, सात दिनों में 9.11 अरब डॉलर बढ़ा
देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ रहा है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेश बढ़ने से 15 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9.11 अरब डॉलर बढ़कर 615.97 अरब डॉलर हो गया. पिछले सप्ताह यह 606.85 अरब डॉलर था। विदेशी मुद्रा भंडार लगातार पांचवें सप्ताह बढ़ा।
आरबीआई ने शुक्रवार 22 दिसंबर को विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार 15 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 9.11 अरब डॉलर बढ़ गया। इस दौरान विदेशी मुद्रा संपत्ति 8.34 अरब डॉलर बढ़कर 545.04 अरब डॉलर हो गई।
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, देश का स्वर्ण भंडार भी बढ़ा है। आरबीआई का स्वर्ण भंडार 446 मिलियन डॉलर बढ़कर 47.57 बिलियन डॉलर हो गया। इसी तरह एसडीआर का 135 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.32 बिलियन डॉलर हो गया और आईएमएफ में भारत का भंडार 181 मिलियन डॉलर बढ़कर 5.02 बिलियन डॉलर हो गया।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 645 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। बाद में, विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग विश्व की घटनाओं और भारतीय मुद्रा को समर्थन देने के लिए किया गया।