Australian Open : ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे एचएस प्रणय, खिताबी मुकाबले में वेंग होंगयांग से होगी भिड़त

0

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ओपन में कोहराम मचा दिया। एचएस प्रणय ने अपने ही साथी हमवतन प्रियांशु राजावत को हराकर फाइनल में पहुंच चुके हैं । अब फाइनल में एचएस प्रणय के सामने फाइनल में वेंग होंगयांग की चुनौती होगी ।

भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय का शानदार फॉर्म जारी है । शनिवार को अपने देश के खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को हराकर एचएस प्रणय ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच चुके हैं । इस तरह एचएस प्रणय पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं । दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने 21 वर्षीय राजावत को सीधे सेटों में हराया । 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-12 से खत्म किया। अब एचएस प्रणय के सामने फाइनल में वेंग होंगयांग होंगे । वेंग होंगयांग की रैंकिंग्स 24वीं है अब एचएस प्रणय के सामने फाइनल में वेंग होंगयांग होंगे । वेंग होंगयांग की रैंकिंग्स 24वीं है ।

ऑरलियन्स मास्टर्स चैंपियन राजावत पहली बार सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे । उन्होंने मैच के पहले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया और छठी वरीयता प्राप्त प्रणय को कड़ी टक्कर दी। इस दौरान प्रियांशु राजावत ने एचएस प्रणय पर लगातार अटैक किए । लेकिन प्रियांशु राजावत अपनी लय बरकरार नहीं रख सके. प्रियांशु राजावत के खिलाफ एचएस प्रणय ने शानदार वापसी की । इसके बाद एचएस प्रणय ने अपने विपक्षी खिलाड़ी को मुकाबले में वापस आने का मौका नहीं दिया ।इस साल मई में मलेशिया मास्टर्स जीतने वाले प्रणय ने अपने अनुभव का भरपूर उपयोग करते हुए दूसरा गेम आसानी से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। इस हार के साथ, इस सप्ताह राजावत का प्रभावशाली प्रदर्शन पहली बार सुपर 500 सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ समाप्त हुआ।

दुनिया की 9वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी रविवार को फाइनल में चीन की वेंग होंग यांग से भिड़ेगी।दिलचस्प बात यह है कि दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी वेंग वही प्रतिद्वंद्वी हैं जिन्हें प्रणय ने मई में मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में हराकर छह साल में अपना पहला व्यक्तिगत खिताब जीता था। यह अंतरराष्ट्रीय सर्किट में उनकी अब तक की एकमात्र मुलाकात भी थी।

पिछले दिनों एचएस प्रणय ने थॉम कप जीतकर इतिहास रच दिया था । वहीं, अब भारतीय फैंस को अपने दिग्गज खिलाड़ी से ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने की उम्मीद है । दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में एचएस प्रणय 8 बार खेले हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने 6 बार क्वॉटर फाइनल तक का सफर तय किया है । एचएस प्रणय मेंस सिंगल्स इतिहास के कामयाब बैडमिंटन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं । खासकर, एचएस प्रणय ने अपनी निरंतरता से खासा प्रभावित किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.