IND vs WI 3rd T20 : आज भारत-वेस्टइंडीज तीसरा T20 मैच, टीम इंडिया के लिए आखिरी मौका

0
  • भारत के लिए आज करो या मरो की स्थिति, टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव

त्रिनिदाद : आज भारत-वेस्टइंडीज तीसरा टी-20 मैच। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा ।

मेहमान टीम पहले दोनों मैच हार चुकी है और 2-0 से पिछड़ रही है । अगर घरेलू टीम आज खेले जाने वाले मैच को जीत जाती है। तभी वह सीरीज अपने नाम करने में सफल हो जायेंगे । ऐसे में टीम इंडिया के पास मंगलवार को सीरीज में वापसी करने का आखिरी मौका है । हालांकि, पहले 2 मैचों में बल्लेबाजी की नाकामी के कारण हार मिली थी।

तिलक बर्मा और ईशान किशन को छोड़कर किसी और ने अभी तक जिम्मेदारी से बल्लेबाजी नहीं की है। दो सीनियर बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को पहले उपयोगी पारियां खेलकर युवा खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण स्थापित करने की जरूरत है। संजू सैमसन का समय ख़त्म हो रहा है । विश्व कप के लिए अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए उन्हें अभी भी अपने घरेलू क्रिकेट अनुभव का उपयोग करना होगा। इसी तरह ओपनर बल्लेबाज शुधमन गिल भी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। उन्होंने टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों मिलाकर कुल 7 मैच खेले हैं । 8 पारियों में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक जमाया है। टीम को उनके बल्ले से बड़ी पारी की जरूरत है ।

वहीं टीम इंडिया का गेंदबाजी विभाग भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। कप्तान पंड्या गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई खेल सकते हैं । अगर कुलदीप यादव फिट रहे तो रवि बिश्नोई को बाहर होना पड़ सकता है। लेकिन टीम में 3 स्पिनर्स का होना लगभग तय है । इस सीरीज में अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या को अपने कोटे के 4 ओवर फेंकने हैं । दूसरे T20 मैच में अक्षर को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला । मुख्य गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पंड्या ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है । लेकिन अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार का प्रदर्शन फीका रहा है । जिसके चलते मुकेश कुमार को टीम से बाहर किया जा सकता है । इशान किशन को टीम में बनाए रखने या अबेश खान को लाने के लिए ऐसा किया जा सकता है । दूसरे नाविक के तौर पर अर्शदीप को देखा जा सकता है । युजवेंद्र चहल और रवि विष्णु कुलदीप की उंगली की चोट के साथ खेलते नजर आएंगे ।

वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम को सीरीज हारने का डर सता रहा है । पहले दो मैच जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है । ऐसे में सीरीज जीतने के लिए आखिरी 3 मैच जीतने होंगे । इसके लिए भारत को पूरी ताकत लगानी होगी और कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं । पहले दो मैचों में भारत की बल्लेबाजी कमजोर रही थी । ऐसे में तीसरे मैच में बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा । यशस्वी जयसवाल को T20 डेब्यू का मौका मिल सकता है । संजू सैमसन के लिए इस वक्त ये आखिरी मौका हो सकता है ।

गौरतलब है कि, भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक आठ बार T20 सीरीज हो चुकी है । इस दौरान टीम इंडिया ने 2 सीरीज जीती हैं । साथ ही वेस्टइंडीज को सिर्फ दो सीरीज में ही सफलता हासिल हुई है । भारत आखिरी बार 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हारा था। इसके बाद विंडीज ने अपने घरेलू मैदान पर एक मैच की सीरीज 1-0 से जीत ली। इससे पहले 2016 में दो मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीती थी । ऐसे में भारत की कोशिश 6 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हारने की होगी ।

कब होगा मुकाबला :

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा T20 मुकाबला 8 अगस्त, मंगलवार को खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार रात 8:00 बजे से होगी, जबकि टॉस 7:30 होगा । 

कहां खेला जाएगा मैच :

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा T20 इंटरनेशनल मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दूसरा मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम 2 विकेट से हार गई थी ।

टीवी पर कैसे देख पाएंगे लाइव :

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा T20 मुकाबला टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा । 

कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग :

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जाने वाले तीसरे T20 मैच को जियोसिनेमा और फैनकोड एप एवं वेबसाइट के ज़रिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा । 

हेड टू हेड :

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अब तक 27 T20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 17 और वेस्टइंडीज़ ने 9 मुकाबलों में बाज़ी मारी है. वहीं दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है । हेड टू हेड में टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ से काफी आगे है ।

भारतीय संभावित प्लेइंग XI : हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन, शुधमन गिल, यशश्वी जयसवाल, तिलक बर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक/आवेश खान/ मुकेश कुमार ।

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग XI : रोवमैन पॉवेल (कप्तान), केली मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, सिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो सेफर्ड।

Leave A Reply

Your email address will not be published.