Stock Market Opening : बढ़त के साथ हरे निशान में खुला शेयर बाजार ; सेंसेक्स 66,000 के पार खुला, निफ्टी 19600 के ऊपर निकला

0

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के लिए आज अच्छी तेजी का दिन है । इसके दोनों प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं । सेंसेक्स 66,000 के पार खुला, निफ्टी 19600 के ऊपर निकला । बैंक निफ्टी में आज भी अच्छी उछाल के साथ कारोबार हो रहा है और ये 19400 के पार निकल गया है । वहीं, बाजार में आज मिलाजुला रुख देखा जा रहा है पर रुझान तेजी की ओर ही है । शेयर बाजार की चाल पर ग्लोबल बाजारों का थोड़ा असर देखा जा रहा है. रुपये की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई है ।

शेयर बाजार की आज की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है । बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 95.34 अंक या 0.14 फीसदी की ऊंचाई के साथ 66,048 पर खुला है । इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 29.90 अंक या 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 19,627 पर खुलने में कामयाब रहा है । सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है और 12 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है । इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है और 22 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग चल रही है ।

बीएसई सेंसेक्स मामूली 47.73 अंकों की तेजी के साथ 66,001.21 अंक पर कारोबार कर रहा है। अच्छी बात यह है कि सेंसेक्स एक बार फिर 66 हजार के पार निकल गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी 13.05 अंक की मजबूती के साथ 19,610.35 अंक पर पहुंच गया है। इस तरह निफ्टी भी 19,600 के पार पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो एनटीपीसी, एसबीआई, मारुति, टाटा मोटर्स, टाइटन आदि के शेयरों में तेजी है। वहीं, टेक महिंद्रा, रिलायंस, इन्फोसिस, पावर ग्रिड और आईटीसी में गिरावट देखने को मिल रही है। अगर वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिकी बाजार में कल अच्छी तेजी रही। डाउ जोंस 400 अंक से अधिक उछलकर बंद हुआ। हालांकि, चीन का निर्यात गिरने से वहां के बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। 

स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में आज बीएसई का सेंसेक्स 11.26 अंक चढ़कर 65964 के लेवल पर कारोबार कर रहा था । वहीं एनएसई का निफ्टी 42.35 अंक या 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 19639 के लेवल पर कारोबार कर रहा था । आज के कारोबार में निफ्टी के एफएमसीजी और ऑटो के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है । इसके अलावा बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं । सबसे ज्यादा 0.87 फीसदी की तेजी पीएसयू बैंकों में देखी जा रही है और ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.38 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार आसानी से चल रहा है । आज के कारोबार में सेंसेक्स के जो शेयर चढ़ रहे हैं उनमें मुख्य रूप से टेक महिंद्रा, विप्रो, टाइटन, एनटीपीसी, एसबीआई, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, मारुति, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक के शेयरों में तेजी बनी हुई है । पावरग्रिड 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है और एमएंडएम करीब 1 फीसदी नीचे है । इनके अलावा नेस्ले, भारती, एमएंडएम, सन फार्मा, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और टीसीएस के साथ एचयूएल के शेयर भी गिरावट पर हैं ।

बता दें कि, मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस सप्ताह आने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले बाजार सर्तक है। वह वेट एंड वॉच्का के मोड में है। इसके अलावा विदेशी कोषों की बिकवाली जारी रहने से बाजार पर दबाव बना है। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,892.77 करोड़ रुपये की शेयर बेचे। इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.