‘OMG 2’ Box Office Collection Day 1 : ‘ओएमजी 2’ की कमाई बेहद कम, जानें पहले दिन कितने करोड़ रुपये कमाए

0

अक्षय कुमार पिछले काफी समय से फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक थे और उनका इंतजार 11 अगस्त की सुबह खत्म हो गया। यह फिल्म सनी देओल की गदर 2 के साथ रिलीज की गई है और अब ओएमजी 2 का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है …

 बीते दिन सिनेमाघरों में ऑडियंस को डबल फिल्मों की रिलीज की ट्रीट मिली थी। बीते दिन सिनेमाघरों में साल 2023 की दो मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज हुई सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार स्टारर ‘ओएमजी 2’। दोनों ही सीक्वल फिल्में हैं । इन फिल्मों के ओपनिंग डे की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर सनी देओल का हथौडा चल गया है और ‘गदर 2’ ने पहले ही दिन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है । वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी।  उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिली । चलिए यहां जानते हैं ‘ओएमजी 2’ ने पहले दिन कितनी कमाई की है ।

अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ की बात करें तो ये भी सीक्वल फिल्म है. रिलीज से पहले ‘ओएमजी 2’ काफी विवादों में भी रही । फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया और इसमें अक्षय कुमार के भगवान के किरदार को भी बदल दिया गया था । फिल्म में अब  वे शिवदूत के रूप में नजर आए हैं । वहीं कमाई की बात करें तो ‘ओएमजी 2’ को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिली है । फिल्म को सनी देओल की ‘गदर 2’ से क्लैश का भी सामना करना पड़ा है और इस वजह से इसके कलेक्शन पर भी असर पड़ा है । कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओएमजी 2’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.50 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है । शुक्रवार को ‘ओएमजी 2’ पर कुल मिलाकर 37.53 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी ।

शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने 10.26 करोड़ से बड़े पर्दे पर शुरुआत की है। हालांकि, यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं। फिल्म की कहानी पर गौर करें, तो ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है। बता दें कि ‘ओएमजी 2’ साल 2012 में आई फिल्म ओएमजी का सीक्वल है। ओएमजी में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अक्ष के साथ लीड रोल में हैं। पहले पार्ट में जहां अक्षय ने कृष्ण का रोल किया था। वहीं, दूसरे पार्ट में वह शिव के दूत बने हैं। अरुण गोविल फिल्म में भगवान राम के रोल में दिख जाएंगे।

गौरतलब है कि, पंकज त्रिपाठी ने कांति शरण मुडल का रोल प्ले किया है, जो एजुकेशन सिस्टम के लिए लड़ता है। फिल्म ने भले ही लो ओपनिंग ली है, लेकिन इसके कंटेंट की दर्शकों ने खूब तारीफ की है। अमित राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में यामी गौतम ने भी अहम रोल प्ले किया है। अक्षय की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है। बता दें कि ‘ओओमजी 2’, ‘गदर 2’ के साथ रिलीज की गई है। जहां सनी देओल की फिल्म ने बंपर ओपनिंग (40 करोड़) की है, उसके मुकाबले अक्षय कुमार की फिल्म बहुत पीछे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.