Redmi K60 Ultra : 14 अगस्त को लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, 24GB रैम के साथ मिलेगा 1TB की बड़ी स्टोरेज

0

Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K60 Ultra 14 अगस्त को लॉन्च करेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कई किलर फीचर्स दिए हैं, जो वीवो, ओप्पो, रियलमी जैसे अन्य ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। अगर आप कम दाम में तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस कंपनी ने 1TB की बड़ी स्टोरेज उपलब्ध कराई है।

लॉन्च से पहले कंपनी की ओर से Redmi K60 Ultra का टीजर भी जारी किया गया है । यह 5G डिवाइस प्रीमियम लुक और डिजाइन के साथ आएगा। इसमें ग्राहकों को दो कलर वेरिएंट का विकल्प मिलेगा । स्मार्टफोन के बैक पैनल पर बड़े साइज का कैमरा मॉड्यूल होगा जो गोलाकार आकार में होगा। Redmi K60 Ultra में कंपनी ने 24GB रैम दी है, जिससे पता चलता है कि परफॉर्मेंस काफी दमदार होने वाली है। Redmi K60 Ultra को 14 अगस्त को शाम 7 बजे चीन में लॉन्च किया जा सकता है।वहीं, Xiaomi 14 अगस्त को अपने इवेंट में Redmi K60 Ultra के साथ Xiaomi Mix फोल्ड 3, Pad 6 Max भी लॉन्च कर सकता है।

Redmi K60 Ultra बहुत ही सॉलिड डिज़ाइन के साथ आता है, इतना कि फोन में एल्यूमीनियम चेसिस है। हम जानते हैं कि एल्युमीनियम फोन लंबे समय से बाजार में हैं, लेकिन यह पहली बार है कि हम “Redmi K” सीरीज के फोन में मेटल बॉडी दे रहे हैं (हालांकि Redmi K20 एक अपवाद है, Xiaomi Redmi K पर मेटल बॉडी नहीं दे रहा है) लंबे समय तक फोन)। ग्लोबल मार्केट में Redmi K60 Ultra का नाम Xiaomi 13T Pro होगा, पिछला मॉडल Xiaomi 12T Pro प्लास्टिक बॉडी के साथ आया था।

इससे Redmi K60 Ultra जैसे अपने गैर-फ्लैगशिप मॉडल के लिए भी ठोस चेसिस प्रदान करने की Xiaomi की प्रतिबद्धता का पता चलता है। Redmi K60 Ultra के बारे में हम यह भी जानते हैं कि फोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो पानी और धूल प्रतिरोध को प्रदर्शित करता है। यह 1.5 मीटर की गहराई पर 30 मिनट तक काम करने में सक्षम है।

हम कह सकते हैं कि Redmi K60 Ultra का डिज़ाइन Xiaomi 13 सीरीज जैसा ही है, बैक पर कैमरा सेटअप और फोन के कलर वेरिएंट Xiaomi 13 सीरीज की याद दिलाते हैं। Xiaomi के पोस्ट में K60 Ultra के काले और हरे रंग के विकल्प दिखाई दिए, और Xiaomi 13 Pro भी काले और हरे रंग (थोड़ा हल्का हरा) में आया। Redmi K60 Ultra का एक वेरिएंट 24 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वाला भी होगा।

जबकि पहले यह ज्ञात था कि Redmi K60 Ultra में 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाली स्क्रीन है, डिस्प्ले के बारे में अधिक जानकारी अब सामने आ रही है। ध्यान रखें कि शार्पनेस के मामले में यह रेजोल्यूशन फुल एचडी और क्यूएचडी के बीच आता है।

Redmi K60 Ultra में Huaxing C7 OLED पैनल है, जिसकी ब्राइटनेस Xiaomi 13 Ultra के समान 2600 निट्स है। Xiaomi 13 Ultra की तुलना में K60 Ultra के डिस्प्ले में जो बेहतर है वह है रिफ्रेश रेट, K60 Ultra 144 Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है और इसका PWM रेट 2880 Hz है। फोन में फ्लैट OLED पैनल है।

स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) :

  • Redmi K60 Ultra में ग्राहकों को OLED पैनल वाला डिस्प्ले मिलेगा।
  • डिस्प्ले पैनल में 144Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। कंपनी इसमें PixelWorks X7 विज़ुअल प्रोसेसर का फीचर भी देगी।
  • इस स्मार्टफोन में Dimensity 9200 Plus चिपसेट उपलब्ध कराया गया है।
  • अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें LDDR5x 24GB रैम के साथ 1TB की बड़ी स्टोरेज देगी।
  • अगर इसके कैमरे की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
  • स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.