WhatsApp Upcoming Feature : व्यू-वन्स मैसेज में आएगा बड़ा अपडेट, फोटोज और वीडियो भेजना हो जाएगा आसान
वॉट्सऐप में जल्द आपको एक नया फीचर मिलेगा । व्यू वन्स व्यू-वन्स मैसेज में आएगा बड़ा अपडेट । वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर से व्यू वन्स में फोटोज और वीडियो भेजना काफी आसान हो जाएगा …
व्हाट्सएप एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। WhatsApp अपने यूजर्स को मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग से जुड़े कई फीचर्स मुहैया कराता है। कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और प्राइवेसी बनाए रखने के लिए समय-समय पर नए अपडेट और फीचर्स जारी करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर एचडी फोटो भेजने के लिए बड़ा अपडेट दिया था लेकिन अब कंपनी फोटो और वीडियो शेयरिंग फीचर में बड़ा अपडेट लाने जा रही है।
कुछ समय पहले व्हाट्सएप ने प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए व्यू वन्स का फीचर यूजर्स को दिया था। इस फीचर से अगर आप किसी को फोटो या वीडियो भेजते हैं तो रिसीवर उसे केवल एक बार ही देख सकेगा। अगर आप फोटो खोलकर वापस जाते हैं तो यह अपने आप डिटेल हो जाता है। अब व्हाट्सएप इस फीचर में बड़ा बदलाव करने जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप अपने इंटरफेस पर बड़ा बदलाव करने जा रहा है जिसके बाद व्यू वन्स मैसेज शेयर करना बेहद आसान हो जाएगा। वॉट्सऐप की फीचर मॉनिटरिंग वेबसाइट Wobetainfo ने जानकारी दी कि अब वॉट्सऐप यूजर्स एक टैप से कैमरा रोल की मदद से तुरंत एक इमेज और वीडियो शेयर कर सकेंगे।
इतना ही नहीं, व्हाट्सएप फोटो या वीडियो के अलावा व्यू वन के रूप में अन्य प्रकार के संदेश भेजने की क्षमता पर भी काम कर रहा है। अब यूजर्स को सेंड बटन के ऊपर व्यू वन्स बटन का विकल्प मिलेगा और एक पॉप अप मेन्यू भी दिया जाएगा। फिलहाल व्यू वन्स का यह फीचर बीटा वर्जन पर डेवलपमेंट फेज में है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।