टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ सबसे पॉपुलर शो है । एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने शो अनुपमा के लिए फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं । ऐसे में लोगों का भरपूर प्यार उन्हें मिल रहा है । शो पिछले कई सालों से टीवी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है । अनुपमा में इन दिनों पाखी और डिंपी की कहानी पर फोकस किया जा रहा है । शो में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है …
शो अनुपमा का गुरुवार का एपिसोड धमाकेदार होने वाला है । एक तरफ जहां आपको पाखी की नकली प्रेम कहानी और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ ससुराल में साफ-सफाई करते-करते डिंपी की हालत खराब हो जाएगी । शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज पाखी से ऑफिस आने के लिए बात करते हैं । यह सुनकर पाखी मना कर देती है और कहती है कि उसे छुट्टी चाहिए । पाखी कहती है कि उसे अपना प्रोजेक्ट ज्यादा लोगों को देना चाहिए । हालांकि अनुपमा पाखी को खूब डांटती है और ऐसा करने से मना करती है. वहीं, अनुज कुछ दिनों के लिए काम से छुट्टी दे देते हैं।
शो में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार के सभी लोग घर की साफ-सफाई में लगे हुए हैं। बा डिंपी से सफाई का काम भी कराती है। बा कहती हैं कि हमने अपना काम कर दिया है, अब अपना काम करो। इसके बाद डिंपी घर में झाड़ू लगाती हैं । झाड़ू लगाते-लगाते डिंपी की हालत खराब हो गई । इन सबके चलते डिंपी नाश्ता भी नहीं बना पा रही हैं । समर डिंपी से नाश्ता मांगता है तो डिंपी कहती है नाश्ता नहीं बना है । बाहर से खा लेना. इसके बाद बा समर को खाना खिलाती है ।
काम खत्म करने के बाद जब डिंपी को भूख लगती है तो वह देखती है कि उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं है तो वह फ्रिज से खाना चुराकर खा लेती है । बा डिंपी को ऐसा करते हुए देख लेती है । हालांकि, बा डिंपी को कुछ नहीं कहती लेकिन वह खुद से कहती है कि अगर उसे खाना चाहिए होता तो वह मांग लेती ।