Boxing Day Test : राहुल का शतक, रबाडा के 5 विकेट; भारत पहली पारी में 245 रन पर ऑलआउट

0

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश के कारण मैच रुकने के बाद दूसरे दिन भी मैच देरी से शुरू हुआ। बारिश और गीली पिच के कारण मैच देर से शुरू हुआ। दूसरे दिन भारत ने 8 विकेट पर 208 रन से मैच खेला। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने टीम को 238 रन तक पहुंचाया। सिराज पांच रन पर आउट हुए और केएल राहुल ने कैच लेकर अपना शतक पूरा किया। केएल राहुल की ये पारी क्रिकेट के इतिहास में दर्ज की जाएगी। राहुल के प्रदर्शन से आज उनकी क्लास का पता चला। राहुल 101 रन बनाकर आंद्रे बर्जर का शिकार बने। तब भारतीय टीम 245 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 5 विकेट लिए।

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत बैकफुट पर था. बारिश के कारण 59 ओवर का खेल रोक दिया गया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 8 विकेट खोकर 208 रन बना लिए हैं। क्रीज पर राहुल 70 और मोहम्मद सिराज 0 रन बनाकर नाबाद थे। जबकि अन्य बल्लेबाजों ने भारत को निराश किया, विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए। पहले दिन का खेल दक्षिण अफ्रीका का नंबर है। टीम की ओर से कगिसो रबाडा ने 44 रन देकर 5 विकेट लिए और भारत की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। कप्तान रोहित शर्मा (5) 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वहीं, अच्छी फॉर्म में चल रहे यश्वी जयसोवाल (17) 23 रन के स्कोर पर आउट हो गए। शुधमन गिल (2) ने भी निराश किया। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने बर्जर का विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। 24 रन पर 3 विकेट खोने के बाद मुश्किल स्थिति में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारत की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। कगिसो रबाडा ने दो विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका दिया। रबाडा ने श्रेयस अय्यर (31) को बोल्ड कर दूसरी सफलता हासिल की। इसके बाद विराट कोहली ने 38 रनों की शानदार पारी खेली और रबाडा का शिकार बने।

Leave A Reply

Your email address will not be published.