CBDT Latest Notification : इनकम टैक्स ने किया ये बड़ा बदलाव, लाखों कर्मचारियों की हर महीने इन-हैंड सैलरी बढ़ जाएगी

0

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बदलावों को अधिसूचित कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक ये बदलाव अगले महीने की शुरुआत से लागू हो जाएंगे ।

आयकर विभाग ने शनिवार को लाखों वेतनभोगी करदाताओं (कर्मचारियों) को बड़ी राहत दी। विभाग ने किराया मुक्त घरों से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किए हैं । ये बदलाव जल्द ही लागू होंगे और इनके लागू होते ही कई वेतनभोगी करदाताओं की इन-हैंड यानी टेक होम सैलरी बढ़ जाएगी।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीडीटी ने शनिवार (19 अगस्त) को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की । यह अधिसूचना नियोक्ताओं यानी कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाने वाले किराया-मुक्त घर या किराया-मुक्त आवास से संबंधित है। सीबीडीटी ने एक अधिसूचना में कहा कि प्रस्तावित बदलाव अगले महीने की शुरुआत से लागू होंगे ।

अधिसूचना के मुताबिक, जिन कर्मचारियों को उनके नियोक्ताओं द्वारा किराया-मुक्त आवास सुविधा प्रदान की गई है, वे अब पहले से अधिक बचत कर पाएंगे और उनका टेक होम वेतन बढ़ने जा रहा है। इसका मतलब है कि बदलाव से प्रभावित कर्मचारियों का टेक होम वेतन अगले महीने से बढ़ जाएगा, क्योंकि नए प्रावधान 1 सितंबर 2023 से लागू होंगे। वहीं, ऐसे मामलों में जहां केंद्र सरकार या राज्य सरकार के कर्मचारियों के अलावा अन्य कर्मचारियों को असज्जित आवास प्रदान किया जाता है और आवास का स्वामित्व नियोक्ता के पास है, तो मूल्यांकन अब इस प्रकार होगा –

  • 1) 2011 की जनसंख्या के अनुसार 40 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में सैलरी का 10 पर्सेंट । (पहले यह 2001 की जनसंख्या के अनुसार 25 लाख की आबादी वाले शहरों में सैलरी के 15 फीसदी के बराबर था।)
  • 2) 2011 की जनसंख्या के हिसाब से 40 लाख से कम लेकिन 15 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में सैलरी के 7.5 फीसदी के बराबर । (पहले यह 2001 की जनसंख्या के आधार पर 10 से 25 लाख की आबादी वाले शहरों में 10 फीसदी था।)

बता दें कि, इस फैसले का असर यह होगा कि जो कर्मचारी अपने नियोक्ताओं द्वारा उपलब्ध कराए गए किराया-मुक्त घरों में रह रहे हैं, उनके लिए किराए की गणना अब बदले हुए फॉर्मूले के आधार पर होगी। इसके बजाय, फॉर्मूला में मूल्यांकन की दर कम कर दी गई है। इसका मतलब है कि अब कुल वेतन से कम कटौती होगी, जिसका मतलब अंततः हर महीने टेक होम सैलरी में बढ़ोतरी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.