Director Siddique Death : साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर टूटा दुखों का पहाड़, 63 साल की उम्र में डायरेक्‍टर सिद्दीकी का निधन

0

प्रसिद्ध मलयालम निर्देशक सिद्दीकी का कोच्चि में निधन हो गया है। मशहूर डायरेक्टर सिद्दीकी का हार्ट अटैक से निधन । उन्होंने 63 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है …

साउथ सिनेमा को आज बहुत बड़ा झटका लगा है । इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर सिद्दीकी ने 63 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है । सिद्दीकी ने आज यानि 8 अगस्त को अस्पताल में आखिरी सांसे ली । दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया है । डायरेक्टर सिद्दीकी का दिल का दौरा पड़ने के बाद कोच्चि के अमृता अस्पताल में निधन हो गया।

खबरों के अनुसार सिद्दीकी को बीते दिन यानि सोमवार के दिन दिल का दौरा पड़ने की वजह से आनन-फानन में कोच्चि की एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था । लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उनकी हालत काफी ज्यादा गंभीर हो गई थी । वहीं अस्पताल में डॉक्टरों ने सिद्दीकी को बचाने की तमाम कोशिशे की, लेकिन वो उनको बचाने में कामयाब नहीं हो पाए । जानकारी के अनुसार सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को कदवंथरा के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक रखा जाएगा । इसके बाद श्रद्धांजलि देने के लिए उनका शव उनके घर पर ही रखा जाएगा फिर बुधवार की शाम 6 बजे सिद्दीकी का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा ।

सिद्दीकी की मौत से पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। दुलकर सलमान ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक नोट लिखकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। अभिनेता ने पोस्ट के साथ लिखा, ”सबसे सज्जन आत्मा। सबसे दयालु इंसान, एक प्रतिभाशाली लेखक/निर्देशक, उनके सौम्य व्यवहार के पीछे छिपा है सबसे अविश्वसनीय हास्य। उन्होंने हमें कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्में दीं। हमारी पॉप संस्कृति का हिस्सा और हमारी रोजमर्रा की बातचीत में इसका उल्लेख होता है। यह एक अपूरणीय क्षति है। सिद्दीकी सर के परिवार और प्रियजनों के लिए प्रार्थना और शक्ति।”

बता दें कि, सिद्दीकी के परिवार में उनकी पत्नी सजिता और उनके तीन बच्चे सुमाया, सारा और सुकून हैं। सिद्दीकी इस्माइल के बारे में बात करें तो निर्देशक को गॉडफादर, बिग ब्रदर, मारो और बॉडीगार्ड जैसी लोकप्रिय मलयालम फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। उन्होंने 1989 में मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने 1986 में फिल्म पप्पन प्रियप्पट्टा पप्पन से पटकथा लेखक के रूप में अपनी शुरुआत की।

गौरतलब है कि, ‘सिद्दीकी-लाल’ की जोड़ी के रूप में उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत की थी । उनकी पहली फिल्म साल 1989 में आई ‘कालातीत कॉमेडी रामजी राव स्पीकिंग’ थी । इसके अलावा उनकी फिल्मों की लिस्ट में ‘हरिहर नगर’ (1990), ‘गॉडफादर’ (1991), ‘वियतनाम कॉलोनी’ (1992),’ काबूलीवाला’ (1993), और ‘हिटलर’ (1996) और ‘बॉडीगार्ड’ जैसी फिल्में शामिल हैं । बता दें कि सिद्दीकी ने ‘बॉडीगार्ड’ के हिंदी रीमेक का निर्देशन किया । जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे । इस फिल्म के तमिल वर्जन को भी सिद्दीकी ने ही निर्देशित किया था, जिसका नाम ‘कवलन’ था । उसमें विजय ने मेन लीड किया था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.