Earthquake Strikes Nepal : नेपाल में भूकंप से फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3
नेपाल में रबिबार भूकंप से एक बार फिर धरती कांपी है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। नेपाल में यह भूकंप शाम 5 बजकर 18 मिनट पर महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी है ।
नेपाल में आज सुबह भूकंप आय था। नेपाल में सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप के झटके भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किये गये। हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। वहीं, 16 अक्टूबर को भी नेपाल के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 आंकी गई थी।