Fighter Box Office Collection : इस दिन रिलीज होगा ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’, रिलीज होते ही रचेगी इतिहास

0

ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे और फिल्म के ट्रेलर ने उनका उत्साह और भी बढ़ा दिया है। वहीं ‘फाइटर’ के गाने रिलीज हुए और इश्क जैसा कुछ फैन्स को खूब पसंद आया। अब ‘फाइटर’ 25 जनवरी, 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है और फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की भविष्यवाणी भी सामने आ गई है।

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन स्टारर एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ पहले दिन 25 से 30 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। अगर फिल्म 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है तो यह ऋतिक की फिल्म ‘कृष 3’ की ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ देगी। वहीं, अगर ‘फाइटर’ 27 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करती है तो यह ऋतिक रोशन की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘बैंग-बैंग’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, जिसने 27.54 करोड़ की कमाई की थी।

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ‘फाइटर’ ऋतिक रोशन के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है। आपको बता दें कि पहले नंबर पर अभी भी वॉर है जिसने रिलीज के दिन 53.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

बता दें कि, ‘फाइटर’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म है। फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण की शानदार केमिस्ट्री दिखेगी। ‘फाइटर’ के अलावा दीपिका के पास रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन भी पाइपलाइन में है। अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी ‘फाइटर’ का हिस्सा हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.