सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज’ ने दूसरे शुक्रवार को भी सिनेमाघरों में गदर मचा दी है। 8 दिन में फिल्म अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। बंपर कमाई के बाद भी शाहरुख खान की ‘पठान’ से पीछे रह गई ये फिल्म …
सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा स्टारर और अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है । ‘गदर 2’ को मिक्स रिव्यू मिले हैं फिर भी लोग इसे देखने जा रहे हैं । बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई के बाद गदर 2 अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है ।
फिल्म ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसकी बॉलीवुड लवर्स को जैसे उम्मीद ही नहीं थी या इतनी बड़ी हिट फिल्म की उम्मीद खुद बॉलीवुड भी खो चुका था। लेकिन इस फिल्म ने सिनेमाघरों की रौनक को वापस ला दिया है। फिल्म जहां पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन कर रही है वहीं इसने दूसरे शुक्रवार यानी रिलीज के 8वें दिन लगभग 19.50 – 20.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिसके बाद फिल्म अब 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
‘गदर 2’ को इस साल की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म माना जा रहा था । पर ऐसा नहीं है सनी देओल की ‘गदर 2’ शाहरुख खान की ‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. कमाई के मामले में गदर 2 अभी भी ‘पठान’ से पीछे है । शाहरुख खान की ‘पठान’ इसी साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी । इस फिल्म से शाहरुख ने लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी । वापसी के साथ शाहरुख को लोगों ने ढेर सारा प्यार भी दिया था । आठ दिनों में ‘पठान’ ने 346 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था ।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पठान’ ने पहले हफ्ते में 328.50 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं ‘गदर 2’ ने 282.85 करोड़ का बिजनेस किया था । अब आठवे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसके बाद ‘गदर 2’ का कलेक्शन 304.88 करोड़ हो गया है । वहीं ‘पठान’ ने आठवे दिन तक 346 का बिजनेस कर लिया था । ‘गदर 2’ अभी भी 12 प्रतिशत ‘पठान’ से पीछे चल रही है । ‘गदर 2’ से उम्मीद की जा रही है कि वह वीकेंड पर अच्छी कमाई करके ‘पठान’ को पीछे छोड़ देगी । इस हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है जो गदर 2 को टक्कर दे सके ।
यह सच बात है कि ये आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं, क्योंकि बीच में आए वर्किंग डेज में भी फिल्म की कमाई का ग्राफ मजबूती बनाए रहा। वहीं अब एक और वीकेंड आ चुका है तो जाहिर है कि मुकाबले में कोई और फिल्म न होने के कारण इसे फायदा मिलेगा और दूसरे शनिवार और दूसरे रविवार को कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। क्योंकि जब फिल्म ने 8वें दिन लगभग 20 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार 300 करोड़ रुपये वाले क्लब में एंट्री ले ली है तो वीकेंड पर दोनों दिनों में मिलाकर तकरीबन 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन सामने आने की उम्मीद है। आपको बता दें कि सनी देओल 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाले सबसे वरिष्ठ अभिनेता बन चुके हैं।
गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन :
- 39 करोड़ रुपये
- 42 करोड़ रुपये
- 51.50 करोड़ रुपये
- 38 करोड़ रुपये
- 55.50 करोड़ रुपये
- 32 करोड़ रुपये
- 223 करोड़ रुपये
- 20 करोड़ रुपये
बता दें कि, ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़’ को हिंदी पट्टी से बड़ी सफलता और प्यार मिला है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि दूसरे वीकेंड के बाद, फिल्म भारत में 350 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी और यहां से भी आगे जाएगी। क्योंकि इसके बाद 25 अगस्त को इसका मुकाबला सीधे ‘ड्रीम गर्ल 2’ से होगा। लेकिन यह फिल्म अगल जोन होने के कारण बहुत बड़ा खतरा नहीं लग रही है।
गौरतलब है कि, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, तारा सिंह (सनी देयोल) अपने बेटे चरणजीत (उत्कर्ष शर्मा) को घर वापस लाने के लिए पाकिस्तान लौटता है। अमीषा पटेल ने सकीना की भूमिका दोहराई है। यह फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल’ है।