Gold Silver Price : सोने और चांदी की कीमतों में गिराबट, जानिए क्या हैं नए रेट्स
आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.14 फीसदी या 2.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1967.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.19 फीसदी या 3.59 डॉलर की गिरावट के साथ 1932.97 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, मंगलवार सुबह चांदी का वैश्विक भाव कॉमेक्स पर 0.16 फीसदी या 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.06 फीसदी या 0.01 डॉलर की बढ़त के साथ 23.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
सोने की घरेलू वायदा कीमतों में मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 अक्टूबर, 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.05 फीसदी या 30 रुपये की गिरावट के साथ 59,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी की वायदा कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर 5 सितंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी मंगलवार सुबह 0.12 फीसदी या 88 रुपये की गिरावट के साथ 71,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
घर बैठे जानें सोने का रेट :
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं । इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं ।
22 और 24 कैरेट के बीच का अंतर :
24 कैरेट का सोना 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट का सोना लगभग 91% शुद्ध होता है। आभूषण बनाने के लिए 22 कैरेट सोने को 9% अन्य धातुओं जैसे तांबा, चांदी, जस्ता के साथ मिलाया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना चमकीला होता है, इसे आभूषण नहीं बनाया जा सकता। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट का सोना बेचते हैं।
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता :
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं । इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते है।
इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं । इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी ।