विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले 15 नवंबर से खेले जाने हैं। पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। इस अहम मुकाबले से पहले आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है । इस रैंकिंग में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है । इस रैंकिंग में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी नंबर-1 का ताज छिन गया है।
अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से नंबर-1 गेंदबाज का ताज छिन गया है। अब दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज वनडे में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं । मोहम्मद सिराज 8 नवंबर को नंबर-1 गेंदबाज बने थे । उन्होंने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी से ताज छीना था।
वनडे रैंकिंग आखिरी अपडेट होने के बाद से महाराज ने तीन मैचों में सात विकेट लिए हैं, जिसमें पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट भी शामिल हैं। उन्होंने आखिरी लीग स्टेज मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ दो विकेट भी लिए थे । भारत के पिछले तीन मैचों में छह विकेट लेने वाले सिराज भी महाराज से ज्यादा पीछे नहीं हैं और दोनों के बीच सिर्फ तीन रेटिंग प्वाइंट का फासला है । वहीं, चौथे नंबर पर जसप्रीत बुमराह और 5वें नंबर पर कुलदीप यादव आ गए हैं।
वहीं, पिछले सप्ताह बाबर आजम को पछाड़ने के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमन गिल टॉप पर बने हुए हैं। भारत के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। बता दें ताजा रैंकिंद में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है। इसके अलावा, लीग स्टेज के आखिरी मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। अय्यर पांच स्थान ऊपर चढ़कर फखर जमान के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए, जबकि केएल राहुल 24वें से 17वें स्थान पर पहुंच गए।