IND vs IRE 2nd T20 : आज भारत-आयरलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच, जानें कैसा रहेगा मौसम?

0
  • इस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेंगे बुमराह!

आज भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच डबलिन में खेला जाएगा । भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 2 रन से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। लेकिन दूसरे मुकाबले में जीत आसान नहीं होगी । आयरलैंड के खिलाड़ी कड़ी टक्कर दे सकती हैं।

पहला मैच बारिश की वजह प्रभावित रहा था। इस वजह से मैच में देरी हुई और रिजल्ट डकवर्थ लुईस नियम से निकाला गया । अब दूसरे मैच में रविवार को भी बारिश की संभावना है। अगर बारिश हुई तो मैच में देरी हो सकती है । मौसम विभाग के मुताबिक दिन की शुरुआत में आसमान साफ रहेगा । लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद हल्की बारिश हो सकती है । अगर डबलिन के तापमान की बात करें तो यह 16 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

 लेकिन देखना खास रहेगा कि कप्तान जसप्रीत बुमराह इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को जगह देंगे। दूसरे टी20 में भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी को मिलेगी। दोनों खिलाड़ियों ने पहले टी20 में भारत को शानदार शुरुआत दी थी। जिसके चलते बारिश से प्रभावित मैच में टीम 2 रन से जीत गई। वहीं तीसरे नंबर पर पहले टी20 की तरह तिलक वर्मा उतरेंगे। तिलक ने वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन ये खिलाड़ी पहले टी20 में बिना खाता खोले पहली गेंद पर आउट हो गया। वहीं नंबर 4 पर संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। इसके बाद रिंकू सिंह और शिवम दुबे टीम के फिनिशर के रूप में खेलेंगे। वहीं वॉशिंगटन सुंदर टीम के ऑलराउंडर होंगे। सैमसन के अलावा किसी भी खिलाड़ी को पहले टी20 में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था। 

टीम इंडिया के गेंदबाजी लाइन अप में एक बदलाव हो सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ी एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग 11 में मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है। 20वें ओवर में अर्शदीप सिंह अपनी लाइन लेंथ से भटके नजर आए। अर्शदीप ने मैच के 20वें ओवर में 22 रन दिए। वहीं टीम में रवि बिश्नोई के रूप में लेग स्पिनर के रूप में शामिल किया जाएगा।

दूसरे टी20 मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट –

भारत : ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह/आवेश खान

आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट

Leave A Reply

Your email address will not be published.