भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच में बारिश की वजह से एक भी ओवर का खेल नहीं हो पाया। इसके बाद बिना एक भी गेंद फेंके तीसरा टी20 मैच को अंपायर्स ने रद्द करने का फैसला किया है। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम सीरीज जीतने में कामयाब रही । आयरलैंड के खिलाफ 0-2 से सीरीज नाम करने में कामयाब रही टीम इंडिया …
भारत और आयरलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा । इसी वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके बाद अंपायर्स ने मैच रद्द कर दिया। इस तरह भारतीय टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया । दरअसल, भारत-आयरलैंड तीसरे टी20 मुकाबले दिन डबलिन में लगातार बारिश होती रही । जिसके बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया । इस तरह भारत-आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा । हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम सीरीज जीतने में कामयाब रही । टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दो मैच जीते थे, जिससे जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 18 अगस्त को खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने मेजबान आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से हराया था । जसप्रीत बुमराह की अगुावई वाली टीम इंडिया को 2 रनों से जीत मिली थी । वहीं, दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 20 अगस्त को खेला गया । इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेजबान आयरलैंड को 33 रनों से हराया । इस तरह 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में भारत ने आयरलैंड को हराया ।
जबकि तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया । इस दौरान अंपायरों ने स्थानीय समयनुसार 5.45 मिनट पर ग्राउंड का निरीक्षण किया । जिसके बाद मैच रद्द करने का फैसला किया गया । दरअसल, भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण अंपायरों ने तकरीबन 10.30 बजे मैच रद्द करने का फैसला किया । इस तरह भारत-आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया ।
बता दें कि, आयरलैंड दौरे के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने चोट से उबरकर वापसी की थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले दो टी20 मैच में धमाकेदार गेंदबाजी की थी। इन खिलाड़ियों को एशिया कप में भी चुना गया है और इन्होंने एशिया कप से पहले लय हासिल कर ली है। दोनों खिलाड़ियों ने सीरीज के 2 मैचों में 4-4 विकेट अपने नाम किए हैं। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया ।
वहीं, रिंकू सिंह ने आयरलैंड टूर पर टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू किया और वह अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने में सफल रहे। दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 21 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और तीन लंबे छक्के शामिल थे। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी दूसरे टी20 मैच में 58 रनों की पारी खेली थी।
गौरतलब है कि, जसप्रीत बुमराह की अगुआई में खेल रहे युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज से चीन में होने वाले एशियन गेम्स की तैयारी का मौका मिला जहां भारत ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेगा। क्योंकि सीनियर खिलाड़ी विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त हैं। चीन में टीम की अगुआई करने वाले रुतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज दौरे पर अधिकतर समय बाहर बैठने के बाद लगातार दो मैच खेलने का मौका मिला।