भारतीय टीम अगस्त में T20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आयरलैंड दौरे के लिए T20 टीम की घोषणा कर दी है। चोट की वजह से करीब 11 महीनों के लंबे अंतराल के बाद बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हुई है । वहीं टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। 3 मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त को होगी। इसके बाद 20 और 23 अगस्त को मुकाबले होंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में T20 सीरीज के लिए आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए खेले जाने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का एलान हो गया है । टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को दौरे से आराम दिया गया है। लेकिन सबसे खास बात है कि चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ को आयरलैंड दौरे के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को आखिरकार टीम इंडिया में मौका मिल गया है । जितेश शर्मा को भी आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है । बुमराह के अलावा चोट से उभर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हुई है । लंबे वक्त के बाद शिवम दुबे को भी टीम इंडिया में जगह दी गई है । हालांकि इस सीरीज में दो खिलाड़ियों की वापसी नहीं हुई है । केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी पर सवाल और गंभीर हो गया है । ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इस पर बीसीसीआई की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं दिया गया है ।
आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होगा । दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा । एशिया कप के मद्देनज़र बीसीसीआई ने तमाम बड़े खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे से आराम देने का फैसला किया है । रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जडेजा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, सिराज वो बड़े खिलाड़ी हैं जो कि इस सीरीज में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे ।

बुमराह को बनाया गया कप्तान :
पीठ की चोट से उबरने वाले भारतीय टीम के स्टार जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह सर्जरी के बाद से एनसीए में रिहैब पर थे। पिछले कुछ महीने से उनका बॉलिंग करते हुए वीडियो वायरल हुए थे। वनडे विश्व कप और एशिया कप से पहले जसप्रीत बुमराह अपनी लय प्राप्त करने को देखेंगे।
पहली बार T20 में करेंगे कप्तानी :
जसप्रीत बुमराह पहली बार टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले वह टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभाल चुके हैं। बुमराह ने करीब 11 महीने पहले पिछले साल सितंबर में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। वह चोट से वापसी ही कर रहे थे। लेकिन एक मैच के बाद ही फिर से चोटिल हो गए। इसकी वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।
रिंकू सिंह को टीम में मिली जगह :
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक ओवर में पांच छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह को भारतीय टीम से बुलावा आया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है। संजू सैमसन को भी मौका दिया गया है।
प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी :
जसप्रीत बुमराह के साथ ही तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी वापसी करेंगे। उन्हें पिछले साल अगस्त में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से वह नहीं खेल पा रहे थे। इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को भी मौका मिला है। एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए शिवम दुबे ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। इस टीम में किसी भी प्रमुख खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन के साथ जितेश शर्मा को रखा गया है। जितेश ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही रिंकू सिंह और तिलक वर्मा भी टीम में हैं।
इस प्रकार है भारतीय टीम :
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।