एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। आपको बता दें कि बारिश के कारण मैच को रोका गया है। रोहित-गिल क्रीज पर हैं।
पांचवें ओवर में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई । फिर खेल को रोकना पड़ा । पिच पर कवर्स आ गए हैं । अब तक 4.2 ओवर का खेल हुआ, जिसमें टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन हैं । अभी तक शुभमन गिल ने खाता नहीं खोला है । वह 8 गेंद खेल चुके हैं । रोहित शर्मा 2 चौकों के साथ 11 पर हैं ।