भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे केपटाउन टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। मैच के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन है. फिलहाल, भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 36 रन आगे है …
आज टेस्ट क्रिकेट का सबसे रोमांचक दिन । केपटाउन टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है । भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का पहला दिन दोनों टीमों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। खेल के पहले ही दिन कुल 23 विकेट गिरे । दोनों टीमों की एक-एक पारी खत्म हो गई और साउथ अफ्रीका ने तो अपनी दूसरी पारी में स्कोर 3 विकेट पर 62 रन है। फिलहाल, भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 36 रन आगे है। साउथ अफ्रीका के लिए एडन मार्करम और डेविड बेडिंगघम नाबाद लौटे। भारत के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 कामयाबी मिली।
ये मैच क्रिकेट इतिहास के एक खास क्लब में भी शामिल हो गया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये छठा मौका है जब खेल के एक दिन में 23 या उससे ज्यादा विकेट गिए हैं। इन छह मौके में से 2 का हिस्सा भारतीय टीम भी रही है। वहीं, केपटाउन में ये दूसरा मौका है जब खेल के एक ही दिन में 23 विकेट गिए हैं। इससे पहले 2011 में भी केपटाउन में कुछ ऐसा ही हुआ था। वहीं, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब खेल के पहले ही दिन 23 या उससे ज्यादा विकेट गिरे हैं। इससे पहले 1902 में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के पहले दिन 25 विकेट गिरे थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की पहली पारी महज 55 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 कामयाबी मिली। साउथ अफ्रीका के 55 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 153 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और नांन्द्रे बर्गर ने 3-3 विकेट झटके। बहरहाल, पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 53 रनों की बढ़ मिली। वहीं, भारतीय पारी के दौरान अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। दरअसल, भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए। भारत को पांचवां झटका 153 रनों के स्कोर पर लगा, लेकिन इसके बाद 6 बल्लेबाज 1 भी रन नहीं बना सके। यानी, भारतीय टीम 153 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, तब तक भारतीय टीम 98 रनों की मजबूत बढ़ हासिल कर चुकी थी।
इसके बाद साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी का आगाज अच्छा हुआ। ओपनर डीन एल्गर और एडन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। लिहाजा, दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन है । ऐडन मार्कराम 36 और डेविड बेडिंघम सात रन बनाकर खेल रहे हैं।