भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य था । टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया । इस मैच में टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली …
भारत ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया है । भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया । वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए और टीम 20 ओवर में 159 रन ही बना पाई। छोटे टारगेट को टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य था. टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया । इस तरह 5 टी20 मैचों की सीरीज 2-1 पर आ गई है ।
तीसरे टी20 मैच के लिए ईशान किशन और रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। यशस्वी जायसवाल इस मैच से टी20 डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार खेल दिखाया था। वहीं, बिश्नोई की जगह कुलदीप यादव को वापस बुलाया गया है।
पहले वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था । पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए । वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने सबसे ज्यादा रन बनाए । वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। किंग ने 42 रन और मेयर्स ने 25 रनों का योगदान दिया, लेकिन मेयर्स के आउट होते ही वेस्टइंडीज की पारी बिखर गई। उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया। भारतीय स्पिनर्स के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बड़े स्ट्रोक नहीं लगाए। अंत में रोवमैन पॉवेल ने जरूर 19 गेंदों में 40 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप ने चार ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इसके अलावा एक विकेट मुकेश कुमार के खाते में गया।
160 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही । भारतीय टीम को पहला झटका 6 रनों के स्कोर पर लगा । जब टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 2 गेंदों पर 1 रन बनाए । वहीं, शुभमन गिल 11 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने । भारतीय टीम 34 रनों पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, न दोनों के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाल ली। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार पार्टनरशिप कर मुश्किल से निकाल लिया । उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और धमाकेदार पारी खेली। सूर्या एक बार फिर अपनी पुरानी लय में दिखे। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप हुई । सूर्यकुमार 44 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 लंबे छक्के शामिल थे। तिलक वर्मा ने भी 49 रन और हार्दिक पांड्या ने 20 रनों का योगदान दिया। हार्दिक ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बात करें तो वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी गेंदबाज असर छोड़ने में कामयाब नहीं पाया। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके । जबकि औबेड मैककॉय को 1 कामयाबी मिली ।