भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा । भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच T20 मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है। पहले दो T20 हार चुकी भारतीय टीम अगर आज भी हार जाती है तो वो सीरीज गंवा देगी । ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो से कम नहीं है । हार्दिक पांड्या की टीम हर हाल में यह मैच जीतकर सीरीज हार के खतरे को टालना चाहेगी । वहीं वेस्टइंडीज की नजरें सीरीज जीतने पर रहेंगी ।
वहीं हार्दिक पांड्या की टीम का लक्ष्य सीरीज हार के खतरे को टालने पर रहेगा । इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन पूरी तरह से बदली हुई नजर आ सकती है । माना जा रहा है कि टीम में कई बदलाव हो सकते हैं । तीसरे टी20 में हमें एक नया ओपनिंग पेयर भी देखने को मिल सकता है । वहीं अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार की टीम से छुट्टी भी हो सकती है ।
T20 इंटरनेशनल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 27 बार भिड़ी हैं । इस दौरान टीम इंडिया ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है । वहीं वेस्टइंडीज ने 9 मैच जीते हैं । इसके अलावा एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था ।
टीम इंडिया ने 7 साल पहले 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हारी थी, तब भारतीय टीम को 2 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से शिकस्त मिली थी। भारत को पहले मैच में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में केएल राहुल ने शतक लगाया था, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। दूसरे मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। टीम इंडिया ने साल 2017 में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच खेला था, जिसमें विंडीज की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। मौजूदा दौरे पर अगर टीम इंडिया तीसरा टी20 मैच हार जाती है, तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 साल बाद टी20 सीरीज हारेगी।
भारतीय टीम के ऊपर वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे पर कई बड़ी मुसीबतें मंडरा रही हैं। पहले वनडे सीरीज में टीम के बैलेंस, सीनियर खिलाड़ियों के आराम करने पर सवाल उठे थे। अब टी20 सीरीज में तो टीम जीत ही नहीं पा रही है और अपने दोनों शुरुआती मुकाबले गंवा चुकी है। इसके बाद अब टीम इंडिया पर टी20 सीरीज गंवाने का खतरा भी मंडराने लगा है। इससे सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हुई है हार्दिक पांड्या के सामने जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया के व्हाइट बॉल कैप्टन के रूप में देखा जा रहा है। पांड्या ने अभी तक एक भी टी20 सीरीज अपनी कप्तानी में नहीं गंवाई है लेकिन इस बार यह खतरा बड़ा लगने लगा है।
वैसे तो भारतीय टीम ने कई बार ऐसी स्थिति से बाउंस बैक करके सीरीज कब्जाई हैं, पर इस बार टीम के खिलाड़ियों की फॉर्म और लगातार हो रहे बदलाव को देखते हुए मामला गड़बड़ लगने लगा है। हार्दिक पांड्या की यह बतौर कप्तान पांचवीं टी20 सीरीज है। इससे पहले उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने आयरलैंड, श्रीलंका और दो बार न्यूजीलैंड को मात दी है। इस बार वो वेस्टइंडीज की टीम भारत के लिए खतरा बनी हुई है जिसने हाल ही में ना ही वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया और ना ही पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के मेन राउंड के लिए क्वालीफाई कर पाई थी। यह टीम इंडिया की तैयारियों और टीम मैनेजमेंट की रणनीतियों पर सवाल खड़ा करता है।
टीम इंडिया के लिए शुरुआती दो मैचों में अभी तक सिर्फ तिलक वर्मा ही अर्धशतक ही लगा पाए हैं। तिलक ने पहले मैच में 39 और दूसरे मैच में 51 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। वहीं, ईशान किशन और शुभमन गिल टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत नहीं दिला पाए। टीम इंडिया के बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। यही कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने बड़ा संकट है। तीसरे T20 में इन बल्लेबाजों को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। तभी टीम इंडिया जीत हासिल कर सकती है।
पिच रिपोर्ट :
गुयाना के इसी मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने दो विकेट से जीता था । यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है, क्योंकि इस पिच पर उछाल काफी ज्यादा है । हालांकि, लक्ष्य का पीछा करना यहां थोड़ा आसान है । इसे देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है ।
मैच प्रिडिक्शन :
वेस्टइंडीज की टीम भले ही पेपर पर काफी मजबूत दिख रही है और उसके पास कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी । कुलदीप यादव की वापसी से टीम इंडिया और मजबूत हो जाएगी, क्योंकि भले ही वेस्टइंडीज ने दोनों T20 में जीत दर्ज की है, लेकिन भारतीय स्पिनर्स उसके लिए टेढ़ी खीर साबित हुए हैं । हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में टीम इंडिया के जीतने के चांस ज्यादा हैं । हालांकि, मुकाबला एक बार फिर रोमांचक हो सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन : ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैक्कॉय ।