Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding :  एक-दूजे के हुए आयरा खान और नुपुर शिखरे, सामने आई शादी की तस्वीर

0

आमिर खान की बेटी आयरा खान आज (3 जनवरी) अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों ने आज कोर्ट मैरिज कर लिया है । कपल की वेडिंग की पहली फोटो सामने आ गई है, जिसमें कपल बहुत खुश नजर आ रहा है।जिसकी कुछ झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस दौरान मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ वेडिंग वेन्यू पहुंचे हैं …

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान आज यानी बुधवार को शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी रचाई है। दोनों ने फैमिली और करीबी लोगों के बीच कोर्ट मैरिज की है। इस दौरान की कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर मजकर वायरल हो रही हैं। जहां दुल्हन के लुक में आयरा सभी का दिल जीतती नजर आ रही हैं। वहीं दूल्हे नुपुर का लुक फैंस को हैरान कर रहा है। 

अपनी शादी के दिन के लिए आयरा खान ने बेज आउटफिट पहना है। जबकि नुपुर पहले शॉर्ट्स पहने और बाद में शेरवानी पहने नजर आए हैं। सामने आए वीडियो में आयरा खान और नुपुर शिखरे मेहमानों के सामने अपनी शादी रजिस्टर करते हुए नजर आए। मैरिज‌ के बाद आयरा खान और नुपुर शिखरे साथ में मीडिया के सामने आए और साथ में पोज किया। बाद में आयरा खान की मां रीना दत्ता, सौतेली मां किरण राव, पिता आमिर खान, आयरा के भाई जुनैद और आजाद, नुपुर की मां उत्तम शिखरे ने फोटो-अप में ज्वाइन किया। बाद में आमिर खान ने दूल्हा और दुल्हन के साथ अलग से पोज दिए। आमिर ने मीडिया वालों से हाथ भी मिलाया और मीडिया वालों के साथ बाद में तस्वीरें भी खिंचवाईं ।

कपल को बधाई देने के लिए मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ वेडिंग वेन्यू पहुंचे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को गले लगकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने दोनों का बेटी आयरा खान की शादी में पहुंचने के लिए शुक्रिया अदा किया।

आमिर खान की बेटी आयरा खान के प्री वेडिंग फंक्शंस 2 जनवरी को शुरू हुए थे। खबरों की मानें तो आयरा और नुपुर ने आज दोपहर में कोर्ट मैरिज किया है। कोर्ट मैरिज के बाद आमिर की बेटी आयरा और दामाद नुपूर उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां इनकी ग्रैंड वेडिंग होगी। 8 जनवरी को इस जोड़े की रॉयल शादी होगी। बेटी आयरा खान की शादी के बाद आमिर खान अपने करीबी दोस्तों को मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी देंगे। इस पार्टी में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक और एंटरटेनमेंट की दुनिया के तमाम बड़े सितारों के शिरकत करने की उम्मीद है।

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि आयरा आइवरी कलर के लंहगे में सजी-धजी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं नुपुर शिखारे शॉर्ट्स और वेस्ट में नजर आ रहे हैं। शादी के दौरान दुल्हे का ये लुक फैंस को हैरान कर रहे है। वहीं आमिर खान अपनी बेटी के शादी दोरान व्हाइट धोती- कुर्ता पहने सर पर साफा बांधे नजर आए। वहीं आयरा की दोनों मम्मी भी बेटी की शादी के लिए काफी सजी-संवरी दिखी। देखा जाए तो शादी में मौजूद हर एक इंसान काफी तैयार होकर पहुंचा था, सिर्फ दूल्हे राजा को छोड़कर। वाकई शादी के दौरान नुपुर का ये कैजुअल लुक हर किसी को हैरान कर रहा है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.