Jailer OTT Release Date : खत्म हुआ इंतजार ! इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जेलर’

0

साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार रजनीकांत ने हाल ही में फिल्म जेलर के जरिए बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने देश में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने सिर्फ डोमेस्टिक मार्केट में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड भी अच्छी खासी कमाई की है। रजनीकांत की पिछली दो फिल्मों का प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन ‘जेलर’ सबकी भरपाई करती नजर आ रही है। वहीं अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है।

‘जेलर’ में रजनीकांत का शानदार एक्शन है, जो दर्शकों को थिएटर में सीटियां बजाने पर मजबूर कर देता है।लेकिन , अगर आपने रजनीकांत की ‘जेलर’ अब तक नहीं देखी है, तो आपको घर बैठे रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जेलर’ देखने का मौका मिलने वाला है। जी हां, फिल्म ‘जेलर’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, मेकर्स ने फिल्म के रिलीज की तारीख का ऐलान भी कर दिया है। रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ 7सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। शनिवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक्स यानी ट्विटर पर जेलर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जेलर शहर में है, यह सतर्क मोड को सक्रिय करने का समय है!# जेलरऑनप्राइम, 7 सितम्बर।”

शनिवार को मेकर्स ने ‘जेलर’ की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी घोषणा की है। मेकर्स ने बताया है कि यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान भी किया गया है। प्राइम वीडियो पर रजनीकांत की ‘जेलर’ 7 सितंबर को स्ट्रीम होगी। यानी प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर्स इस फिल्म को आसानी से देख सकते हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलायमल और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है और ओटीटी पर भी ‘जेलर’ पांचों भाषाओं में स्ट्रीम होगी। बता दें कि सिनेमाघरों में 7 सितंबर को शाहरुख खान की ‘जवान’ आ रही है। ऐसे में  देखना दिलचस्प होगा की ‘जवान’ के क्रेज के बीच रजनीकांत की ‘जेलर’ ओटीटी पर कमाल दिखा पाती है या नहीं।

बता दें कि, सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित और नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी ‘जेलर’ में रजनीकांत के साथ राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन, तमन्ना भाटिया और मास्टर ऋत्विक जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ कैमियो रोल में हैं। हाल ही में सन पिक्चर्स ने ‘जेलर’ की अपार सफलता के बाद रजनीकांत और नेल्सन को लग्जरी कार गिफ्ट की हैं। निर्माता ने सुपरस्टार के घर जाकर उन्हें 1.25 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू एक्स 7 कार गिफ्ट की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.