JioBook 4G Laptop : फोन से सस्ता लैपटॉप लॉन्च किया रिलायंस ; मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, 5 अगस्त से खरीद पाएंगे

0

JioBook 4G हुआ लॉन्च। रिलायंस ने फोन से सस्ता लैपटॉप JioBook लॉन्च किया। 5 अगस्त 2023 से 16,499 रुपये में उपलब्ध होगी। JioBook को रिलायंस डिजिटल से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के साथ-साथ Amazon.in के जरिये भी खरीद सकते हैं । हर उम्र के हिसाब से तैयार किए गए इस JioBook में कई ख़ासियत हैं । चलिए जानते हैं इसके बारे में …

भारतीय मार्केट में रिलायंस रिटेल ने सोमवार को सस्ता JioBook 4G पेश किया है । ये भारत की पहली लर्निंग बुक है । कीमत बस स्मार्टफोन जितनी । इस लैपटॉप को सभी आयु वर्ग के ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे क्रांतिकारी बुक के तौर पर डिजाइन किया है । कंपनी का दावा है कि छात्रों के लिए यह वरदान साबित होगा। यह लैपटॉप पठन-पाठन की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएगा। अगर छात्रों ऑनलाइन क्लास करना है या कोड सीखना हो, या योग स्टूडियो शुरू करने जैसे नए उद्यम तलाशना हो या ऑनलाइन ट्रेडिंग में उतरना हो, JioBook सभी क्षेत्र में उनका साथ निभाएगा।

खास बात यह है कि यह JioBook में जियोबुक ग्रुप के अपने ऑपेरेटिंग सिस्टम JioOS पर आधार है । यह हर एजग्रुप के लिए उपयोगी है । स्टाइलिश डिज़ाइन और हमेशा कनेक्टेड सुविधाओं वाले फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 16,499 रुपये है । इसे आप 5 अगस्त से खरीद सकेंगे । JioBook का स्टाइलिश डिज़ाइन है जो मैट फ़िनिश, अल्ट्रा स्लिम बिल्ट और लाइट वेट वजन (990 ग्राम) के साथ है । स्लिम होने के बावजूद, JioBook 4G शानदार आउटपुट देता है । इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 4 GB LPDDR4 RAM, 64 जीबी (एसडी कार्ड के साथ 256 जीबी तक एक्सपैंडेबल) स्टोरेज, इन्फिनिटी कीबोर्ड, बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड और इन-बिल्ट यूएसबी/एचडीएमआई पोर्ट मौजूद है । JioBook 4G में इनफिनिटी कीबोर्ड, स्टीरियो वैबकैम के साथ वेबकैम, वायरलेस प्रिंटिंग, ऑक्टाकोर परफॉर्मेंस, एंटी ग्लेयर एचडी डिस्प्ले, डिजीबॉक्स के साथ एक साल के लिए 100जीबी तक फ्री क्लाउड सर्विस और एक साल के लिए क्विक हील एंटीवायरस प्रोटेक्शन की सुविधा उपलब्ध है ।

JioBook 5 अगस्त 2023 से 16,499 रुपये में उपलब्ध होगी। ग्राहक JioBook को रिलायंस डिजिटल के से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकते है । साथ ही स्टोर्स के साथ-साथ Amazon.in के जरिये भी खरीद सकते हैं ।

रिलायंस रिटेल ने कहा, “हमारी लगातार ये कोशिश रहती है कि हम आपके लिए कुछ ऐसा लाएं जो नया सीखने में मदद करे और ज़िंदगी को आसान बनाए । नई जियोबुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए बनी है. इसमें कई एडवांस फ़ीचर हैं और कनेक्ट करने के कई तरीके हैं । जियोबुक, सीखने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव होगा, लोगों के लिए विकास के नए तरीके लाएगी और आपको नई स्किल भी सिखाएगी।”

JioBook की हार्डवेयर फीचर्स :

  • अत्याधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम – JioOS
  • 4जी और डुअल-बैंड वाईफाई कनेक्टिविटी
  • देश के दूर-दराज के इलाकों में भी इंटरनेट एक्सेस की है क्षमता
  • अल्ट्रा स्लिम, सुपर लाइट (990 ग्राम) और आधुनिक डिजाइन
  • स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए शक्तिशाली ऑक्टा-कोर चिपसेट
  • 11.6” (29.46 सेमी) एंटी-ग्लेयर एचडी डिस्प्ले
  • 75+ कीबोर्ड शॉर्टकट
  • ट्रैकपैड जेस्चर
  • स्क्रीन एक्सटेंशन
  • वायरलेस प्रिंटिंग
  • मल्टी-टास्किंग स्क्रीन
  • इंटीग्रेटेड चैटबॉट
  • Jio TV ऐप के जरिये से एजुकेशनल कंटेंट तक एक्सेस
  • JioCloudGames के साथ लीडिंग गेमिंग टाइटल
  • इन्फिनिटी कीबोर्ड और बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड
  • इनबिल्ट पोर्ट जैसे यूएसबी, एचडीएमआई और ऑडियो
  • Jio TV ऐप के माध्यम से शैक्षिक सामग्री तक पहुंच
  • JioCloudGames के साथ अग्रणी गेमिंग टाइटल
  • JioBIAN तैयार कोडिंग वातावरण के साथ, छात्र आसानी से C/C++, Java, Python और पर्ल जैसी विभिन्न भाषाओं में कोड करना सीख सकते हैं
Leave A Reply

Your email address will not be published.