Meta Launched AI System : अब टेक्स्ट के साथ स्पीच को भी कर सकते हैं ट्रांसलेट, समझ सकता है अलग-अलग बोली
सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने अपना एक AI ट्रांसलेशन टूल लॉन्च किया है। इस टूल की मदद से आप टेक्स्ट के साथ स्पीच को टेक्स्ट में ट्रांसलेट कर सकते हैं। मेटा का कहना है कि सीमलेसएम4टी (SeamlessM4T) एआई-पावर्ड स्पीच-टू-स्पीच और स्पीच-टू-टेक्स्ट के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सफलता है ।
अभी तक ट्रांसलेशन के लिए ज्यादातर लोग गूगल ट्रांसलेशन का ही इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब मेटा ने सीमलेसएम4टी नाम से एक एआई सिस्टम मॉडल पेश किया है । यह सिस्टम टेक्स्ट और स्पीच दोनों में लगभग 100 भाषाओं का अनुवाद और ट्रांसक्राइब कर सकता है, जो अलग-अलग बोलियों को भी समझ सकता है । टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, SeamlessAlign नामक एक नया ट्रांसलेट डेटासेट भी खुले सोर्स में उपलब्ध है । मेटा का कहना है कि सीमलेसएम4टी एआई-पावर्ड स्पीच-टू-स्पीच और स्पीच-टू-टेक्स्ट के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सफलता है ।
मेटा के सीमलेसएम4टी AI टूल की सबसे खास बात यह है कि इसकी मदद से सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि स्पीच को भी ट्रांसलेट कर सकता है। इस टूल की मदद से आप किसी भी स्पीच को 100 से ज्यादा भाषाओं को पहचानने में सक्षम हैं और करीब 35 भाषाओं में आउटपुट देता है। मेटा का यह AI आधारित यूनिवर्सल स्पीच ट्रांसलेटर कई सेक्टर्स के लोगों को बड़ी मदद करने वाला है। मेटा ने इस AI ट्रांसलेशन टूल को क्रिएटिव कॉमन्स CC BY-NC 4.0 लाइसेंस के तहत जारी किया गया है।

एएनआई की खबर के मुताबिक, मेटा का मानना है कि हमारा सिंगल मॉडल ऑन-डिमांड ट्रांसलेशन प्रदान करता है जो अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोगों को ज्यादा प्रभावी ढंग से कम्यूनिकेट करने में मदद करता है । सोर्स लैंग्वेज भाषाओं को अलग भाषा पहचान तंत्र की जरूरत के बिना सीमलेसएम4टी स्पष्ट रूप से पहचान लेता है । कुछ अर्थ में SeamlessM4T यूनिवर्सल स्पीच ट्रांसलेटर का उत्तराधिकारी है, जो एकमात्र डायरेक्ट स्पीच-टू-स्पीच ट्रांसलेशन सिस्टम्स में से एक है, जो होक्किन का सपोर्ट करता है, और मेटा की नो लैंग्वेज लेफ्ट बिहाइंड, एक टेक्स्ट-टू-टेक्स्ट मशीन अनुवाद उदाहरण है ।
यूनिवर्सल स्पीच मॉडल को अमेज़ॅन, माइक्रोसॉफ्ट, ओपनएआई और कई स्टार्टअप की तरफ से भी पेश किया गया । इसके अलावा, मोज़िला ने कॉमन वॉयस के डेवलपमेंट का नेतृत्व किया, जो ऑटोमैटिक स्पीच रिकॉग्निशन सिस्टम सिखाने के लिए कई भाषाओं में साउंड के सबसे व्यापक कलेक्शन में से एक है । सीमलेसएम4टी ट्रांसलेट और ट्रांसक्रिप्शन एबिलिटी को एक मॉडल में इंटीग्रेट करने के अब तक के सबसे दमदार कोशिशों में से एक है ।
रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा का कहना है कि नया एआई टूल ऑन डिमांड ट्रांसलेशन की सुविधा को प्रदान करता है। इस टूल से उन लोगों को ज्यादा फायाद होगा जो दो अलग अलग भाषाओं में बात करते हैं। SeamlessM4T बेहतर ढंग से बोली गई भाषा को पहचान कर तेज रफ्तार से दूसरी भाषा में कनवर्ट करता है। SeamlessM4T के को लॉन्च करने के साथ ही सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने अपने ओपन ट्रांसलेशन डेटासेट SeamlessAlign के लिए मेटाडेटा भी जारी किया।