Onion Price Hike : टमाटर के बाद अब प्याज के बढ़ते दामों ने रुलाया, जानिए क्यों बढ़ रहे हैं रेट

0

देश में भले ही महंगाई के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन सब्जियों के दाम ऐसे बने हुए हैं जिससे आम जनता को झटका लग रहा है। इससे पहले जुलाई-अगस्त में टमाटर की आसमान छूती कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी। वहीं, प्याज की बढ़ती कीमतें लोगों को रुला रही हैं। देश में खुदरा बाजार के साथ-साथ थोक बाजार में भी प्याज की कीमतें नई ऊंचाई पर जा रही हैं।

अगर जुलाई से 19 अक्टूबर के बीच प्याज की कीमतों की तुलना करें तो यह 50 फीसदी तक महंगा हो गया है। उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए वस्तु आंकड़ों के अनुसार, 1 जुलाई 2023 को प्याज की खुदरा कीमत 24.17 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो आज 19 अक्टूबर को बढ़कर 35.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इस तरह प्याज की कीमत में औसतन 49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है ।

बता दें कि, खरीफ फसलों की आवक में देरी के कारण लाल प्याज की उपलब्धता कम हो गई है, जिससे प्याज की कीमतें नई ऊंचाई पर जा रही हैं। सप्लाई की कमी के कारण प्याज की कीमत लगातार बढ़ रही है। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि महाराष्ट्र में मानसून में देरी और असमान के साथ-साथ कर्नाटक के प्याज बेल्ट में कम उत्पादन हुआ है, जिससे प्याज की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.