Ravivar Upay : रविवार के दिन इन उपायों को करने से खुल जाएगी किस्मत, जानें क्या करें और क्या न करें

0

रविवार के दिन सूर्य देव की आराधना की जाती है । ज्योतिष में इन्हें ग्रहों का राजा कहा जाता है । सूर्य देव की कृपा हो तो व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है और हमेशा निरोग रहता है । कुंडली में सूर्य शुभ स्थिति में हो तो जीवन में सुख, संपत्ति और यश की प्राप्ति होती है । वहीं सूर्य कमजोर या पीड़ित अवस्था में हो तो व्यक्ति बीमार रहता है और हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है।

रविवार के दिन के उपाय व्यक्ति के जीवन में कई सुख-सुविधाएं ला सकते हैं। रविवार को सूर्य देव का दिन माना जाता है, जिनकी वजह से धरती पर जीवन संभव हुआ है। ज्योतिष शास्त्र में भी सूर्य देव को सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। आज हम अपने इस लेख में बताएंगे कि रविवार के दिन वह कौन से उपाय हैं जिनको करने से आपके जीवन की सब परेशानियां दूर हो जाती हैं। 

पाना चाहते हैं मनचाही नौकरी तो करें यह उपाय :

यदि आप सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं या निजी क्षेत्र में मनचाही जॉब पाना चाहते हैं, तो रविवार के दिन तांबे के दो टुकड़े लें जिनका आकार एक जैसा हो। इन टुकड़ों में से एक को संकल्प लेने के बाद नदी में बहा दें और एक टुकड़े को अपने पास रख दें, इससे आपकी मनोकामना बहुत जल्दी पूरी हो जाती है। 

रुकावटों को दूर करने के लिए करें यह उपाय :

यदि आपके जीवन में बार-बार रुकावटें आती हैं या बनते काम बिगड़ जाते हैं तो आपको रविवार के दिन काली चीजों का दान करना चाहिए। रविवार के दिन आप काली उड़द, काले तिल, काले कपड़े का दान करते हैं तो सफलता की राह में रुकावटें नहीं आती।  

यह भी पढ़ें- कुंडली में सूर्य का प्रभाव: जानें क्या आपकी कुंडली में सूर्य योग है

धन-वैभव पाने के लिए करें सूर्य देव की उपासना :

  • रविवार को सूर्य देव का दिन माना जाता है। इस दिन यदि आप सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को जल का अर्घ्य देते हैं और उसके बाद पूजा अराधना करते हैं, तो जीवन में कभी भी धन संपत्ति की कमी नहीं होती। 
  • यदि रविवार के दिन आप आटे से एक दीपक बनाकर उसे पीपल के पेड़ के तले जलाएं तो इससे भी धन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। 

रविवार के दिन करें यह कार्य, मिलेंगे शुभ फल :

  • रविवार के दिन यदि आप पूर्व-उत्तर यानि अग्निकोण में यात्रा करते हैं तो उससे आपको सुखद फल मिलते हैं। 
  • इस दिन लाल चंदन का टीका लगाने से आपको मानसिक शांति प्राप्त होती है। 
  • इस दिन आपको सोना, तांबा खरीदना चाहिए, वहीं इनको धारण करने से भी इस दिन शुभ फलों की प्राप्ति होती है। 
  • रविवार के दिन सूर्य देव के बीज मंत्र का जाप करने से भी आपके जीवन की कई परेशानियां दूर होती हैं। 
  • इस दिन लक्ष्मी माता की पूजा करना भी शुभ फलदायक होता है। 
  • गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करने से भी लाभ मिलते हैं। 
  • सूर्य के अच्छे फल पाने के लिए इस दिन नदी में चावल और गुड़ बहाएं। 

रविवार के दिन क्या न करें :

  • इस दिन आपको नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपक काम अटक सकते हैं। 
  • इस दिन वायव्य दिशा में यात्रा करना शुभ नहीं माना जाता।
  • असत्य बोलने से इस दिन बचें। 
  • इस दिन पिता के साथ तर्क-वितर्क न करें। 
Leave A Reply

Your email address will not be published.