Rohit Sharma Record : रोहित शर्मा ने चकनाचूर किए बड़े बड़े कीर्तिमान, पाकिस्तान के खिलाफ छक्कों की बारिश

0

भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में विश्व कप 2023 का 12वां मैच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली । इस मैच में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 86 रन की बेहतरीन पारी खेली और कई बड़े ​कीर्तिमान ध्वस्त कर उन पर अपना ​नाम लिखवा लिया। उन्होंने अर्धशतक के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे किए …

भारतीय क्रिकेट टीम आज अपने तीसरे वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान का सामना कर रही है। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ये फैसला बेहद सही साबित हुआ और पाकिस्तानी टीम मात्र 191 रन पर ऑलआउट हो गई।

इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। रोहित ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने इस पारी में छक्के-चौकों की बारिश कर दी। रोहित ने अहमदाबाद में बैटिंग के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे किए। रोहित ने खबर लिखने तक 5 छक्के लगा दिए थे ।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 शुरू होते ही अपना प्रचंड फार्म दिखा दिया है। उन्होंने पहले अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसी पारी खेली कि पूरी पाकिस्तानी टीम देखती ही रह गई। ये बात और है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, लेकिन अब जिस तरह की बल्लेबाजी वे कर रहे हैं, उससे न केवल रोहित शर्मा, बल्कि पूरी टीम इंडिया ने राहत की सांस ली। अभी तो पूरा विश्व कप बचा हुआ है, उम्मीद करनी चाहिए कि वे आगे भी ऐसे ही खेलते रहेंगे। इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने एक और नया कीर्तिमान र​च दिया। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार ​क्रिस गेल और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी उनसे काफी पीछे छूट गए हैं।

पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए । गिल 11 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन रोहित डटे रहे और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 16 ओवरों तक 47 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। रोहित की पारी की वजह से भारत ने खबर लिखने तक 116 रन बना लिए थे। रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने खबर लिखने तक 19 मैचों में 853 रन बनाए हैं। इस दौरान 2 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन रहा है। अगर उनके ओवर ऑल वनडे परफॉर्मेंस को देखें तो रोहित 253 वनडे मैचों में 10243 रन बना चुके हैं। इस दौरान 31 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 262 रन रहा है।

बता दें कि, रोहित शर्मा अब दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 300 से ज्यादा सिक्स लगाए हैं। अब तक केवल क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी ही ऐसे बल्लेबाज थे। लेकिन मजे की बात ये है कि रोहित शर्मा ने इन दोनों बल्लेबाजों से पहले इस खास मुकाम को हासिल किया है। इस वक्त की बात की जाए तो शाहिद अफरीदी के नाम सबसे ज्यादा छक्के वनडे में दर्ज हैं। उन्होंने अपने करियर में 398 मैचों की 369 पारियों में 351 सिक्स लगाए हैं। वहीं ​दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। उन्होंने 301 वनडे मैचों में 331 रन बनाए हैं। लेकिन रोहित शर्मा ने केवल 254 वनडे मुकाबलों में ही 302 सिक्स लगा दिए हैं। इसी से समझा जा सकता है कि रोहित शर्मा बाकी दो बल्लेबाजों से कितने आगे हैं। हो न हो, रोहित शर्मा इसी वनडे विश्व कप में 331 से ज्यादा सिक्स लगाकर क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ दें। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ही रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का कीर्तिमान तोड़ दिया था। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सिक्स अब रोहित शर्मा के ही हैं। टी20, टेस्ट और वनडे को मिलाकर रोहित शर्मा अब तक 556 से ज्यादा सिक्स लगा चुके हैं, वहीं ​क्रिस गेल 553 पर ही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.