
Russia-Ukraine War : रूस ने फिर यूक्रेन पर बरसाईं मिसाइलें, 5 की मौत और 31 से अधिक घायल
यूक्रेन पर रूस का आत्मघाती हमला. वहीं मॉस्को सेना ने यूक्रेन के शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है । पांच लोगों की मौत हो गई और 31 से ज्यादा लोग घायल हो गए । बचाव दल ने गंभीर रूप से घायलों को बचाया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यह आत्मघाती हमला पूर्वी यूक्रेन के घनी आबादी वाले शहर पोक्रोव्स्क में हुआ। यूक्रेन के मंत्री इग्मोर क्लिमेंको ने टेलीग्राम के जरिए जानकारी दी है । घायलों में 19 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं ।
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन की आबादी पर रूस के हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, ”मॉस्को सेना ने आम रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है ।” राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पांच मंजिला इमारत का वीडियो फुटेज ट्वीट किया और लिखा कि डोनेट्स्क में सोवियत काल की सबसे पुरानी इमारत रूसी मिसाइल हमले से नष्ट हो गई। दो मिसाइल हमलों के बाद बचाव अभियान जारी है. खंडहरों में तलाश जारी है, आशंका है कि मिट्टी के नीचे कई अवशेष हैं ।
बता दें कि, रूस और यूक्रेन के बीच करीब डेढ़ साल से युद्ध जारी है । दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए कई देशों ने बलिदान दिया है, लेकिन मिशन विफल रहा है। कभी यूक्रेन ड्रोन से रूस को निशाना बना रहा है तो कभी मिसाइल से कीव को तबाह कर रहा है । पिछले कुछ दिनों में यूक्रेन ने मॉस्को शहर पर अत्याधुनिक ड्रोन के जरिए हमला किया है । इसी तरह रविवार को उन्होंने रूसी शिपिंग विभाग के एक तेल टैंकर को निशाना बनाया । तेल टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया । हालांकि कहा जा रहा है कि रूस ने बदला ले लिया है ।