वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा उलटफेर । नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को धमाकेदार अंदाज में 38 रनों से हरा दिया है। वनडे क्रिकेट में पहली बार नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया है। बारिश के चलते मुकाबला 43 ओवर का खेला गया था …
वनडे वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में बड़े उलटफेर हो रहे हैं। वनडे विश्व कप के 15वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 207 रन बना पाई और मैच 38 रन से हार गई। वनडे क्रिकेट के इतिहास में नीदरलैंड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये पहली जीत है। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच 7 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें से 6 अफ्रीकी टीम ने जीते थे और एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। वहीं नीदरलैंड ने पहली बार 50 ओवर के विश्व कप में टेस्ट खेलने वाले देश को हराया है।
पहले बैटिंग और फिर गेंदबाज़ी में कमाल करते हुए नीदरलैंड ने धर्मशाला में साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर किया । टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नीदरलैंड ने 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बोर्ड पर लगाए । टीम के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नंबर सात पर खेलते हुए 69 गेंदों में 78* रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा । वहीं गेंदबाज़ी में लोगन वैन बीक ने सबसे ज़्यादा 3 अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को चलता किया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रनों पर सिमट गई । टीम के लिए नंबर छह पर उतरे डेविड मिलर ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 (52 गेंद) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा केशव महाराज ने 9 विकेट पर बैटिंग करते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 (37 गेंद) रन स्कोर किए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके ।
साउथ अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा और क्विंटन डि कॉक ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए और जल्दी आउट हो गए। बावुमा ने 16 रन और डि कॉक ने 20 रन बनाए। रॉसी वेन डुसे ने 4 रन, एडेन मार्करम ने 28 रन बनाए। डेविड मिलर ने जरूर कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन वह 43 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को जीत नहीं दिला पाए। पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 207 रनों पर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड के लिए पॉल वान मीकरेन, रिलोफ मर्व और Bas De Leede ने 2-2 विकेट चटकाए। टीम के लिए लोगन वान वीक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इन प्लेयर्स की वजह से ही नीदरलैंड की टीम मैच जीतने में सफल रही।
मैच में साउथ अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा और क्विंटन डि कॉक ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए और जल्दी आउट हो गए। बावुमा ने 16 रन और डि कॉक ने 20 रन बनाए। रॉसी वेन डुसे ने 4 रन, एडेन मार्करम ने 28 रन बनाए। डेविड मिलर ने जरूर कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन वह 43 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को जीत नहीं दिला पाए। पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 207 रनों पर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड के लिए पॉल वान मीकरेन, रिलोफ मर्व और Bas De Leede ने 2-2 विकेट चटकाए। टीम के लिए लोगन वान वीक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।
दक्षिण अफ्रीका ने रनों का पीछा करते हुए लगातार विकेट गंवाए । कोई भी बल्लेबाज़ टीम को जीत दिलाने के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सका । हालांकि एक वक़्त पर मिलर की निगाहें क्रीज़ पर जमने के बाद अफ्रीका की जीत की कुछ उम्मीदें बढ़ी थीं, लेकिन वैन बीक ने उन्हें बोल्ड कर विरोधी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया । हालांकि इससे पहले मिलर को कैच छूटने के साथ एक जीवनदान मिल चुका था । अफ्रीका ने पहला विकेट क्विंटन डी कॉक के रूप में गवाया । पिछले दोनों मैचों में शतक लगाने वाले डी कॉक 20 (22) रनों की पारी खेल वैन डेर मर्वे का शिकार बने । इसके कुछ ही देर बाद 10वें ओवर में ओपनिंग पर आए कप्तान टेम्बा वाबुमा भी चलते बने । इस तरह अफ्रीका को 39 रन पर दूसरा झटका लगा । फिर एडन मार्करम 01 और रासी वेन डर डुसेन 04 रन बनाकर पवेलियन लौटे । मार्करम 11वें ओवर में डच गेंदबाज़ वैन मीकेरेन और वेन डर डुसेन 12वें ओवर में वैन डेर मर्वे का शिकार हुए । फिर कुछ देर डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने पारी संभाली और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 45 (45) रनों की साझेदारी भी की, लेकिन 19वें ओवर में वैन बीक ने हेनरिक क्लासेन (28) को आउट कर इस बढ़ती हुई साझेदारी पर विराम लगाया । इसके बाद मार्को जेनसन 09 रन बनाकर बोल्ड हुए और फिर साउथ अफ्रीका की आखिरी उम्मीद नज़र आ रहे डेविड मिलर (43) को वैन बीक ने बोल्ड कर चलता किया । इस तरह अफ्रीका ने 30.6 ओवर में 145 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए । इसके बाद गेराल्ड कोएटजी 22 और कगीसो रबाडा 09 रन बनाकर आउट हुए । लोगान वैन बीक सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए । इसके अलावा पॉल वैन मीकेरेन, रोलोफ वैन डेर मर्वे और बास डी लीडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए । वहीं कॉलिन एकरमैन को 1 सफलता मिली ।
बता दें कि, वनडे विश्व कप 2023 इंग्लैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भी उलटफेर का शिकार हुई है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर सनसनी मचा दी थी। अब नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर उलटफेर किया है।