दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारत का लक्ष्य दूसरा मैच जीतना है। एक के बाद एक भारत के खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। खबर है कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर शनिवार को चोटिल हो गए। नेट पर प्रैक्टिस के दौरान गेंद उनके कंधे पर लगी। चोटों की गंभीरता पर कोई अपडेट नहीं था।
हालांकि प्रैक्टिस के दौरान गेंद लगने के बाद शार्दुल ठाकुर को काफी दर्द महसूस हुआ। हालांकि, उन्हें स्कैनिंग के लिए ले जाया जाएगा या नहीं, इस बारे में कोई खबर नहीं है।
समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, शार्दुल को आइस पैक पहने देखा गया। इससे पहले मोहम्मद शमी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे जबकि रवींद्र जडेजा पीठ की समस्या के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। और अब ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने के बाद उनके केपटाउन टेस्ट में खेलने पर संशय पैदा हो गया है।
इससे पहले शार्दुल सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच के दौरान भी चोटिल हो गए थे। बल्लेबाजी के दौरान शार्दुल ठाकुर को गेंद लगी। अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने शॉर्ट पिच गेंदें डालकर उन्हें आउट करने की कोशिश की। इसी दौरान गेंद उनके सिर और कंधे पर लगी।
STORY | Shardul Thakur gets hit on shoulder at nets in South Africa
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2023
READ: https://t.co/CCreEtNC8Q
VIDEO: #INDvsSA pic.twitter.com/4357zyDm3J
गौरतलब है कि, पहले मैच में उनके प्रदर्शन को देखते हुए शार्दुल ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में टीम के लिए जरूरी 24 रन जोड़े। दूसरी पारी में वह कुछ खास नहीं कर सके। इसी तरह गेंदबाजी में भी ठाकुर कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 19 ओवर फेंके और सिर्फ एक विकेट लेते हुए 101 रन बनाए।