SL vs BAN Asia Cup 2023 : ‘करो या मरो’ के मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों का कमाल, श्रीलंका को 257 पर रोका

0

एशिया कप सुपर-4 राउंड का दूसरा मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें कोलंबो में आमने-सामने हैं. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य रखा है । श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 257 रन बनाए । श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और सदीरा समाराविक्रमा ने पचास रन का आंकड़ा पार किया। कुसल मेंडिस ने 73 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया । वहीं, सदीरा समरविक्रमा ने 72 गेंदों पर 93 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए । इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था ।

श्रीलंका के ओपनर पथुम निशंका और दिमुथ करुणारत्ने ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े । पथुम निशंका ने 60 गेंदों पर 40 रन बनाए । जबकि दिमुथ करुणारत्ने ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए । इसके बाद कुसल मेंडिस ने अहम पारी खेली । हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चैरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा और कप्तान दशुन शनाका जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन सदीरा समाराविक्रमा ने एक बायीं ओर मजबूत पकड़ बनाये रखी।

बांग्लादेश के गेंदबाजों की बात करें तो हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 3-3 विकेट झटके. शोरिफुल इस्लाम ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया । बहरहाल, बांग्लादेश के सामने मुकाबला जीतने के लिए 258 रनों का लक्ष्य है । शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है । दरअसल, अगर बांग्लादेश यह मुकाबला हार जाती है तो एशिया कप से बाहर हो जाएगी । इस तरह बांग्लादेश के लिए यह करो या मरो जैसा मुकाबला है. इससे पहले पाकिस्तान ने सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश को हराया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.