Stock Market Opening : शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है । शेयर बाजार के लिए ज्यादा मजबूत संकेत नहीं हैं पर फिर भी इसके दोनों प्रमुख इंडेक्स में अच्छी तेजी देखी जा रही है । सेंसेक्स ने अपनी शुरुआती तेजी बरकरार रखी है और ग्रीन जोन में बने रहने की उम्मीद कर रहा है। बैंक निफ्टी में बढ़त से आज बाजार को सपोर्ट मिल रहा है और आईटी और ऑटो शेयरों में मजबूती से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ खुले और 30 शेयरों वाला सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 90.15 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 65,811 पर खुला। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 59.85 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 19,576 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 123.95 अंक उछलकर 65,845.20 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 50.50 अंक की बढ़त के साथ 19,567.50 अंक पर पहुंच गया है। आज के कारोबार में पेटीएम के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। पेटीएम के शेयर 67.10 रुपये उछलकर 862 रुपये पर पहुंच गए। इसके साथ ही जोमैटो के शेयर में भी जबरदस्त बढ़त देखने को मिल रही है। जोमैटो के शेयर 4.19% ऊपर 99.40 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर बढ़त पर और केवल 6 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 36 शेयर मजबूती के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। रियल्टी शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी है और ये 0.68 फीसदी ऊपर हैं। इसके अलावा हेल्थकेयर इंडेक्स 0.61 फीसदी और ऑयल एंड गैस स्टॉक 0.43 फीसदी चढ़े. आज के गिरावट वाले सेक्टरों की बात करें तो एफएमसीजी सेक्टर में 0.42 फीसदी की गिरावट और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 0.41 फीसदी की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के शेयरों मेंमहिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर नेस्ले, टाटा स्टील, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस में गिरावट देखी गई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत गिरावट के साथ 86.19 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
गौरतलब है कि, शुक्रवार को शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था और सेंसेक्स 480 अंक ऊपर चढ़कर 65,721 पर बंद हुआ था और निफ्टी 135 अंक ऊपर रहकर 19,517 पर बंद हुआ था । शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 556.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।