Stock Market Opening : धमाकेदार रही शेयर बाजार की ओपनिंग, सेंसेक्स 65,757 के पार निकला और निफ्टी ने 19,500 के लेवल को तोड़ा
घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रही है और स्टॉक मार्केट की जबरदस्त तेजी में स्पेस शेयरों की उड़ान का जोरदार हाथ है । बीएसई सेंसेक्स 327.05 अंक उछलकर 65,760.35 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 95.05 अंकों की तेजी के साथ एक बार फिर 19,539.05 पर पहुंच गया है।
पिछले बुधवार को भारत के चंद्रयान ने चंद्रमा पर कदम रखा तो पूरी दुनिया में भारत का झंडा और ऊंचा हो गया । भारत के चंद्रयान की इस उपलब्धि के कारण आज इससे जुड़े शेयर भी उड़ान भर रहे हैं। प्री-ओपनिंग में चंद्रयान निर्माण से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है । एलएंडटी, एचएएल, मटरू टेक, नेल्को और सेंट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में तेजी जारी रही । अडानी के शेयरों में भी आज उछाल देखने को मिल रहा है और आईटी शेयर जबरदस्त बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
शेयर बाजार भी चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मना रहा है । लंबे समय बाद भारतीय बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 327.05 अंक उछलकर 65,760.35 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 95.05 अंकों की बढ़त के साथ एक बार फिर 19,539.05 पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि काफी समय बाद बाजार में इतनी अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में हर इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 भी 19,500 के रेजिस्टेंस को तोड़कर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो अडानी पावर, टाटा एलेक्सी, अडानी एंटरप्राइजेज और टेक महिंद्रा में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी की बात करें तो 50 में से 48 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सिर्फ 2 में गिरावट देखी गई है ।
आज शेयर बाजार खुलते समय बीएसई का सेंसेक्स 289.21 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 65,722 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 91.15 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 19,535 पर खुला। सुबह 9:28 बजे बीएसई का सेंसेक्स 340.96 अंक या 0.52 फीसदी बढ़कर 65,774 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 101.45 अंक यानी 0.52 फीसदी की उछाल के साथ 19,545 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में बढ़त दिख रही है और केवल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ही गिरावट के लाल दायरे में है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और सिर्फ 2 शेयर गिरावट पर बने हुए हैं। लिस्टिंग के चौथे दिन भी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में गिरावट जारी है और आज भी इसमें लोअर सर्किट लगा है। 5 फीसदी की गिरावट के साथ 215.90 रुपये प्रति शेयर पर दिखाई दे रहा है।
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट में बढ़त हुई। दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में गिरावट देखी गई। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरावट के साथ 82.95 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
बता दें कि, आज प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार हरे निशान पर था और सेंसेक्स-निफ्टी तेजी पर कारोबार कर रहे थे। प्री-ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स 244.73 अंक या 0.37 फीसदी ऊपर 65678 पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 89.55 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 19533 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।