Stock Market : शेयर मार्केट में तेजी बरकरार, शानदार तेजी के साथ बाजार हुआ बंद

0

शेयर बाजार में जारी तेजी अब निवेशकों को प्रॉफिट दे रही है। आज सेंसेक्स और निफ्टी फिर से उछाल के साथ बंद हुए हैं। मिड कैप शेयरों में तेजी की बदौलत निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 38,831 अंकों के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा । स्मॉल कैप इंडेक्स में भी तेजी रही …

भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का सत्र बेहद शानदार रहा है । शेयर बाजार में जारी तेजी आज भी कायम रही। बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार में तेजी रही। मिड कैप स्टॉक्स के इंडेक्स ने फिर लाइफटाइम हाई को छूआ। आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 213 अंक उछलकर 65,433 पर तथा निफ्टी 47 अंक मजबूत होकर 19,444 पर चला गया। बता दें कि शेयर बाजार की आज लगातार तीसरे दिन मजबूत शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 33.94 अंक की तेजी के साथ 65,253.97 अंक पर कारोबार शुरू किया। वहीं, एनएसई निफ्टी 42.75 अंक की तेजी के साथ 19,439.20 अंक पर पहुंच गया। आज के कारोबार में पावर सेक्टर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में शामिल शेयर में रिलायंस, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, टीसीएस और एनटीपीसी में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 में 35 शेयरों में तेजी और 16 में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के टॉप गेनर हिंडाल्को है।

आज के ट्रेड में बाजार में तेजी की बदौलत निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिली है । बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 308.96 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले सेशन में 308.35 लाख करोड़ रुपये रहा था । आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 61000 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है । आज के ट्रेड में एक्सिस बैंक 2.24 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.61 फीसदी, एसबीआई 1.44 फीसदी, लार्सन 1.35 फीसदी, टाटा स्टील 1.23 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.99 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है । जबकि गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 1.10 फीसदी, भारती एयरटेल 1.01 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.94 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है ।

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी लाभ में थे। वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में थे। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।

आज के ट्रेड में बैंकिंग सेक्टर में शानदार तेजी देखने को मिली है । निफ्टी बैंक 485 अंकों या 1.10 फीसदी के उछाल के साथ 44,479 अंकों पर क्लोज हुआ है । बैंकिंग के अलावा आईटी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है । जबकि ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट रही । मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में आज भी खरीदारी देखने को मिली है । सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ और 10 गिरकर क्लोज हुआ । जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 31 तेजी के साथ और 19 गिरावट के साथ बंद हुए ।

इंडेक्‍स का नामबंद होने का स्‍तरउच्‍च स्‍तरनिम्‍न स्‍तरप्रतिशत बदलाव
BSE Sensex65,433.3065,504.7165,108.5100:04:45
BSE SmallCap36,065.9536,167.4635,912.730.60%
India VIX11.7311.8910.31-0.17%
NIFTY Midcap 10038,694.6538,831.8038,641.700.39%
NIFTY Smallcap 10011,960.2011,981.2511,885.350.91%
NIfty smallcap 505,455.305,464.505,395.451.44%
Nifty 10019,362.5519,397.0019,302.700.19%
Nifty 20010,340.0510,360.4010,313.600.22%
Nifty 5019,444.0019,472.0519,366.600.25%
Leave A Reply

Your email address will not be published.